Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme Narzo 90 और Realme Narzo 90x 5G आज होंगे लॉन्च, कई धांसू फीचर्स से सजे होंगे-कीमत भी जानें

Realme Narzo 90 और Realme Narzo 90x 5G आज होंगे लॉन्च, कई धांसू फीचर्स से सजे होंगे-कीमत भी जानें

रियलमी नारजो 90 5जी और नारजो 90एक्स 5जी में 7000mAh की टाइटन बैटरी होगी, जो 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 16, 2025 07:10 am IST, Updated : Dec 16, 2025 07:10 am IST
Realme Narzo 90 5G and Realme Narzo 90x 5G- India TV Hindi
Image Source : REALME रियलमी नारजो 90 5जी

Realme Narzo 90 5G Launch: रियलमी नारजो 90 5G और रियलमी नारजो 90एक्स 5जी आज (16 दिसंबर) भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये हैंडसेट Realme Narzo 90 सीरीज 5G के पहले मेंबर होंगे और दोनों मॉडल अलग-अलग डिजाइन के साथ आएंगे। कंपनी लॉन्च से पहले के दिनों में इन फोन के बारे में कई जानकारियां साझा कर रही है। रियलमी नारजो 90 5जी और नारजो 90एक्स 5जी में 7000mAh की टाइटन बैटरी होगी, जो 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। भारत में इनके मच अवेटेड लॉन्च से पहले यहां Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G के बारे में सब कुछ जानें जिसमें देश में इनकी अनुमानित कीमत, मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं।

Realme Narzo 90 5G, Realme Narzo 90x 5G के भारत में लॉन्च की जानकारी

रियलमी नारजो 90 5G और रियलमी नारजो 90एक्स 5जी आज दोपहर 12 बजे भारतीय समय के मुताबिक भारत में लॉन्च होंगे। कंपनी ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि इन्हें किसी स्पेशल लॉन्च इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा या सॉफ्ट लॉन्च के जरिए ये लॉन्च होंगे। पहले ऑप्शन के तौर पर आप रियलमी नारजो 90 5जी और रियलमी नारजो 90एक्स 5जी के लॉन्च को सोशल मीडिया हैंडल और आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं। लॉन्च होने के बाद रियलमी नारजो 90 5जी और रियलमी नारजो 90एक्स 5जी अमेजन और रियलमी इंडिया स्टोर के जरिए से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ई-कॉमर्स कंपनी ने इन हैंडसेट के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई है।

भारत में Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G की संभावित कीमत और उपलब्धता

रूमर्स के मुताबिक रियलमी नारजो 90 5जी की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है। नारजो 90एक्स 5जी की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है। हालांकि यह कीमत शुरुआती ऑफर और बैंक छूट सहित बताई जा रही है और इसकी MRP इससे ज्यादा हो सकती है। अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो इसका मतलब होगा कि इनके पिछले मॉडलों की तुलना में कीमत में मामूली बढ़ोतरी होगी। रियलमी नारजो 80 5जी और रियलमी नारजो 80एक्स 5जी को भारत में  19,999 रुपये और 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

रियलमी नारजो 90 5जी और रियलमी नारजो 90एक्स 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रियलमी नारजो 90 5जी और नारजो 90एक्स 5जी दोनों फोन में सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट वाला डिस्प्ले दिया गया है। नारजो 90 5जी का डिस्प्ले 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा जबकि नारजो 90एक्स 5G के पैनल में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।

कंपनी के मुताबिक दोनों हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। रियलमी ने एआई एडिट जिनी, एआई एडिटर, एआई इरेजर और एआई अल्ट्रा क्लैरिटी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समर्थित टूल्स होने की बात कन्फर्म की है।

रियलमी नारजो 90 5जी और नारजो 90 एक्स 5जी में 7000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है जो 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी लाइफ की बात करें तो नारजो 90 5G एक बार चार्ज करने पर 8.1 घंटे गेमिंग, 24 घंटे ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक, 28.2 घंटे वीडियो कॉलिंग और 143.7 घंटे म्यूजिक प्लेबैक देने का दावा करता है। दूसरी तरफ नारजो 90एक्स 5G 17.1 घंटे का नेविगेशन, 23.6 घंटे का ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक, 27.7 घंटे का मैसेजिंग, 61.3 घंटे की कॉलिंग और 136.2 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने का भरोसा दिलाता है।

ये भी पढ़ें

टीवी पर YouTube देखने का बदल जाएगा अंदाज, रोलआउट हो रहा नया टीवी इंटरफेस, जानिए क्या अपडेट होगा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement