Sunday, May 19, 2024
Advertisement

WhatsApp से ही अब बुक कर सकते हैं RedBus के टिकट, यह है पूरा प्रॉसेस

अगर आपको अलग अलग शहरों में घूमने फिरने का शौक है और यात्रा करने के लिए बस पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। पॉपुलर ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग साइट रेड बस ने यात्रियों को अब वॉट्सऐप से टिकट बुक करने की सुविधा दे दी है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: August 10, 2023 9:03 IST
WhatsApp, WhatsApp updates, WhatsApp Features, WhatsApp bus Booking Features- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो अब यात्री आसानी से वॉट्सऐप की मदद से भी बस टिकट को बुक कर सकते हैं।

How to book Bus Ticket on Whatsapp: अगर आप अलग अलग शहरों की यात्रा करते हैं और इसके लिए रेड बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बस टिकट बुकिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म रेड बस ने यात्रियो की सुविधा के लिए एक शानदार इंतजाम किया है। अब यात्री अपने वॉट्सऐप एप्लीकेशन के जरिए ही बिना किसी टेंशन के टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। 

टिकट बुकिंग की सुविधा को आसान बनाने के लिए रेडबस ने अपने वॉट्सऐप चैटबॉट को खास तरह से डिजाइन किया है। रेड बस के चैटबॉट से सीधे बात करके आप आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते है। इस फीचर के आने से यूजर्स के समय की भी बचत होगी। 

आपको बता दें किय वॉट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्लीकेशन है। रेडबस ने अपनी प्रोकप्रीयता और वॉट्सऐप की पहुंच का फायदा उठाते हुए ग्राहकों को अब मैसेजिंग ऐप्लीकेशन के जरिए ही टिकट बुकिंग की सुविधा दे दी है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर्स से बुकिंग प्रॉसेस बेहद आसान बनेगी और टिकट बुकिंग के लिए लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। 

WhatsApp पर redBus से बस टिकट कैसे बुक करें

 

  1. वॉट्सैप से टिकट बुकिगं के लिए आपको अपने वॉट्सऐप कॉन्टेक्ट में रेडबस चैटबॉट का नंबर 8904250777 सेव करना होगा। 
  2. टिकट बुकिं के लिए वॉट्सऐप ऑन करें और चैटबॉट में Hi लिखकर भेजे और बुकिंग के लिए चैट शुरू करें।
  3. चैटबॉट आपका वेलकम करेगा और आपको भाषा चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
  4. अब आपको 'बुक बस टिकट' ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना होगा। 
  5. नेक्स्ट स्टेप में आपको अपनी लोकेशन को वेरिफाई करना होगा।
  6.  अब आपको अपनी यात्रा की डिटेल फिल करके कॉन्टिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  7.  आप यहां पर एसी और नॉन एसी बस का विकल्प चुन सकते हैं। 
  8. यात्रा डिटेल फिल करने के बाद आपको ड्रॉपिंग पॉइंट को सेलेक्ट करना होगा।
  9. अब अगले चरण में आपको पेमेंट मोड को चुनना होगा। 
  10.  पेमेंट करने के बाद आपको वॉट्सऐप चैटबॉट पर टिकट की कंफर्मेशन और टिकट मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- Airtel का जबरदस्त प्लान, एक रिचार्ज में मिलेगा ब्रॉडबैंड, OTT और TV का मजा, अनलिमिटेड कॉलिंग भी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement