Telecom Companies Prepaid Tariff: रिलायंस जियो को छोड़कर भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री की मुख्य कंपनियों ने नवंबर के मध्य के दौरान अपने टैरिफ प्लान में या तो इजाफा किया या उनके वैलिडिटी के दिनों को घटा दिया है। अगले कुछ हफ्तों में भी भारत में टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से टैरिफ हाइक की आशंका मंडरा रही है और इसमें निजी क्षेत्र की तीनों प्रमुख कंपनियों भारती एयरटेल, वीआई और रिलायंस जियो के साथ साथ सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का भी नाम शामिल हो सकता है।
टेलीकॉम कंपनियों की राजस्व ग्रोथ पर पड़ा असर
सितंबर तिमाही में टेलीकॉम कंपनियों की औसत राजस्व ग्रोथ घटकर 10 फीसदी के आसपास आ गई है जो कि इससे पिछली चार तिमाहियों से 14-16 फीसदी के आसपास आ रही थी। इतना ही नहीं इसके दिसंबर तिमाही में और नीचे जाने की आशंका है। इसके चलते एनालिस्ट्स को संभावना लग रही है कि टेलीकॉम टैरिफ में 15 फीसदी के आसपास की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
पिछले कुछ समय में हुई टैरिफ हाइक पर डालें नजर
- नवंबर में ही वोडाफोन ने अपने 1999 रुपये वाले सालाना प्लान की कीमतों में 12 फीसदी का इजाफा किया है और 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमतों में 7 फीसदी की इजाफा देखा गया है।
- इसके अलावा भारती एयरटेल ने अपने सबसे सस्ते वॉइस ओनली प्लान के दाम 189 रुपये से 10 रुपये बढ़ाकर 199 रुपये कर दिए हैं।
- सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर BSNL ने अपने एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी घटाई है। भले ही इसने अपने प्लान के स्टिकर प्राइस में इजाफा नहीं किया लेकिन वैलिडिटी के दिन घटाकर अप्रत्यक्ष रूप से घटाकर यूजर्स को महंगाई का करेंट लगाया है।
ब्रोकरेज फर्म ने जताई टैरिफ हाइक की संभावना
ईटी टेलीकॉम की खबर के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि स्थिर महंगाई दर और निकट समय में किसी चुनाव के ना होने की वजह से टेलीकॉम कंपनियां दिसंबर में सामान्य टैरिफ हाइक साइकिल की ओर लौट सकती है। इसके मुताबिक कंपनियों के 28 दिन की वैलिडिटी वाले रोजाना 1.5 जीबी डेटा के प्लान पर करीब 50 रुपये बढ़ाए जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये यूजर्स की जेब पर झटका साबित हो सकता है।
Vi के प्लान के दाम कितने बढ़ने की संभावना
वीआई अपने ज्यादातर लो-एंड यूजर बेस को अपने कॉम्पीटीटर एयरटेल और जियो के मुकाबले खो रहा है, हालांकि इसके पुराने प्रतिबद्ध यूजर्स अभी भी इसके साथ बने हुए हैं और इसके सालाना प्लान इसके यूजर्स के बीच खासे पॉपुलर बने हुए हैं। वीआई के मैनेजमेंट ने पहले कहा था कि इसकी अगली प्राइस हाइक इसकी पिछली कीमतों में बढ़ोतरी के मुकाबले छोटे साइज की होगी। हालांकि ये 15 महीने के अंतराल के बाद होगी और पिछले काफी समय से कंपनी ने यूजर्स पर ज्यादा बोझ नहीं डाला है जो आगे भी ध्यान में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें
क्या Apple के iOS 26.1 अपडेट को अभी इंस्टॉल नहीं किया? एप्पल की सिफारिश से जानिए क्यों है बेहद जरूरी