Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. क्या है Dark Web? कहीं आपका ईमेल भी तो नहीं हुआ हैक, ऐसे लगाएं पता

क्या है Dark Web? कहीं आपका ईमेल भी तो नहीं हुआ हैक, ऐसे लगाएं पता

आए दिन स्कैम और फ्रॉड की घटनाएं सामने आती रहती हैं। स्कैमर्स लोगों की निजी जानकारियां चुराकर उनके साथ फ्रॉड करते हैं। ये सब डार्क वेब की वजह से होता है। अगर, आपकी जानकारी डार्क वेब में पहुंच जाती है तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 07, 2025 01:37 pm IST, Updated : Sep 07, 2025 01:37 pm IST
Dark Web- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH डार्क वेब

स्मार्टफोन और इंटरनेट आजकल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। आपको कुछ सर्च करना हो या फिर ऑनलाइन ऑर्डर करना हो, ये सब इंटरनेट के बिना संभव नहीं है। इंटरनेट में एक ऐसी दुनिया भी है, जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा। इसे इंटरनेट की 'काली दुनिया' यानी डार्क वेब कहते हैं। अगर, आपका निजी डेटा या जानकारी डार्क वेब में पहुंच जाती है तो आपके साथ वित्तीय फ्रॉड होने का खतरा रहता है।

क्या है Dark Web?

हम जो इंटनरेट डेली लाइफ में यूज करते हैं उसे सतही वेब या सामान्य वेब कहते हैं। ये वेबसाइट्स सर्च इंजन में आसानी से इंडेक्स हो जाते हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट पर कुछ भी सर्च किया जा सकता है। वहीं, डार्क वेब को कोई भी सर्च इंजन इंडेक्स नहीं कर पाते हैं। इसे यूज करने के लिए खास तरह के लॉग-इन और डेडिकेटेड वेब ब्राउजर की जरूरत होती है। हैकर्स इसी डार्क वेब का इस्तेमाल करते हैं। आम तौर पर जितनी भी गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं, वो डार्क वेब के जरिए ही की जाती हैं।

सतही वेब और डार्क वेब के अलावा इंटरनेट की एक और दुनिया है, जिसे डीप वेब कहा जाता है। डीप वेब भी डार्क वेब की तरह ही होता है, जहां वेबसाइट इंडेक्स नहीं होते हैं। इसे यूज करने के लिए आपको खास तरह की परमिशन की जरूरत होती है। डीप वेब का इस्तेमाल डेटा सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। ऑनलाइन बैंकिंग, क्लाउड स्टोरेज और सरकारी पोर्टल आदि में डीप वेब का इस्तेमाल करके ही यूजर का डेटा सुरक्षित किया जाता है।

अपने ई-मेल को कैसे करें चेक?

आपका ई-मेल डार्क वेब में है या नहीं इसके लिए Google ने एक खास फीचर रोल आउट किया है। इसमें यूजर्स अपने जीमेल आईडी को चेक कर पाएंगे कि वो डार्क वेब में मौजूद है या नहीं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल ऐप को ओपन करें।
  • फिर दाहिनी तरफ ऊपर में दिए गए प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके 'मैनेज योर गूगल अकाउंट' पर टैप करें।
  • इसके बाद सिक्योरिटी टैब में जाएं और Dark Web Report पर टैप करें।
  • यहां आपको 'स्टार्ट मॉनिटरिंग' का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर टैप करें और दिए गए चेकबॉक्स पर टिक करें और Allow पर टैप करें।
  • अपने सेलेक्शन को कंफर्म करके Done पर टैप करें।
  • इस तरह से डार्क वेब की रिपोर्ट जेनरेट हो जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि आपका ई-मेल डार्क वेब में है कि नहीं।

अगर, ई-मेल डार्क वेब में पहुंच गया है तो उसका पासवर्ड बदलें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर लें। इस तरह से आप खुद को हैकर्स से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

iPhone 15 की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये हुआ सस्ता, यहां मिलेगा बेस्ट ऑफर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement