Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाएगा चैट क्लियरिंग फीचर, स्टोरेज मैनेज करना हो जाएगा बेहद आसान, कैसे-जानें

WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाएगा चैट क्लियरिंग फीचर, स्टोरेज मैनेज करना हो जाएगा बेहद आसान, कैसे-जानें

इस वर्जन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को किसी खास मैसेज और स्पेसिफिक मीडिया कैटेगरी के मैसेज या मीडिया डिलीट करने में बेहद आसानी होने वाली है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 13, 2025 05:35 pm IST, Updated : Nov 13, 2025 05:39 pm IST
WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : WHATSAPP INC वॉट्सऐप

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे स्टोरेज मैनेज करना पहले के मुकाबले बेहद आसान हो जाएगा। WabetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप एक नया चैट क्लियरिंग फीचर ला रहा है जो कि इसके लेटेस्ट एंड्रॉइड 2.25.34.5 बीटा अपडेट पर दिखेगा। इस वर्जन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को किसी खास मैसेज और स्पेसिफिक मीडिया कैटेगरी के मैसेज या मीडिया डिलीट करने में बेहद आसानी होने वाली है।

रियल-टाइम स्टोरेज डिस्प्ले के साथ आएगा नया फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक लेटेस्ट एंड्रॉइड 2.25.34.5 बीटा वर्जन में संदेशों को हटाने के लिए एक नया बॉटम शीट इंटरफेस पेश किया गया है। इसमें एक्शन को कन्फर्म करने से पहले यह देखने का विकल्प है कि वास्तव में क्या हटाया गया है। इससे यूजर्स को यह तय करने में मदद मिलेगी कि वे पूरी बातचीत के बजाय चैट से क्या हटाना चाहते हैं। यह फोटो, टेक्स्ट मैसेज, वीडियो या खास फाइलें जैसे डॉक्यूमेंट हो सकते हैं। यह सुविधा एक रियल-टाइम स्टोरेज डिस्प्ले के साथ आती है जो दिखाती है कि डिलीट करने के बाद कितनी जगह खाली होगी। यह ग्रुप चैट में खास तौर पर मददगार है, जहां बड़े वीडियो और ऑडियो मैसेज जल्दी जमा हो जाते हैं।

चैट डिलीट करते समय स्टार मैसेज सेव करने के बारे में पूछेगा 

इतना ही नहीं इस नए अपडेट के जरिए चैट क्लीन करते समय अपने स्टार वाले मैसेज को मैनेज करना भी आसान हो गया है। उदाहरण के लिए अगर आप पूरी चैट को क्लियर करना चाहते हैं लेकिन उसमें स्टार वाले मैसेज या मीडिया को सेव करना चाहते हैं, तो एक अतिरिक्त स्टैप पूछने से यह आसान हो जाएगा। जैसे कि अगर आपने किसी बातचीत में किसी इमेज, फाइल या महत्वपूर्ण नोट को स्टार किया है तो अब आपको एक प्रॉम्प्ट मिलेगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्लीनअप पूरा करने से पहले उन्हें रखना है या हटाना है।

WhatsApp ने इस फीचर को ढूंढना भी आसान बनाया

इसके अलावा WhatsApp ने इस फीचर को ढूंढना भी आसान बना दिया है। 'क्लियर चैट' ऑप्शन अब चैट इंफो स्क्रीन के नीचे दिखाई देता है, यह ठीक वैसे ही है जैसे यह iOS पर काम करता है।

आपको यह कब मिलेगा?

नया चैट क्लियरिंग अपडेट फिलहाल एंड्रॉइ़ड पर सीमित संख्या में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। WhatsApp आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने से पहले धीरे-धीरे इसकी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement