
इस समय एआई का बोलबाला है और दुनियाभर की टेक कंपनियां इस समय इसी पर फोकस कर रही हैं। पिछले एक साल में कई सारे एआई मॉडल और एआई चैटबॉट देखने को मिले हैं। लगभग हर एक टेक कंपनी अपना एआई चैटबॉट पेश कर रही है। हाल ही में Perplexity को लेकर जमकर चर्चा हुई है। अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो आपके लिए काफी काम की हो सकती है।
अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि Perplexity, ChatGPT, Gemini और Copilot की तरह एक जनरेटिव एआई टूल है।हालांकि इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो इसे दूसरे आई टूल से काफी अलग बनाता है। यह अपने यूजर्स के सवालों का सीधा और सटीक जवाब देता है जिससे जवाब को समझने में किसी भी तरह का कंफ्यूजन न हो।
करोड़ों यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस
अगर आप Perplexity का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल कुछ दिन पहले ही Perplexity AI के सह संस्थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने अपने एक पोस्ट में लोगों से पूछा था कि क्या वे इस एआई टूल का वॉट्सऐप पर इस्तेमाल करना चाहते हैं? गुड न्यूज यह है कि अब इस एआई टूल का सपोर्ट WhatsApp पर दे दिया गया है।
अगर आप पॉपुलर इंस्टेंट मैंसेजिंग ऐप में Perplexity का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना किसी साइन-अप या फिर लॉगिन के डायरेक्ट इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने मैसेजिंग ऐप पर इसका इस्तेमाल प्रश्न पूछने, किसी टॉपिक की जानकारी लेने, किसी लंबे कंटेंट को समराइज करके पढ़ने या फिर किसी तरह की कस्टम इमेज जनरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा ये नंबर
अगर आप वॉट्सऐप पर एक नया अनुभव लेना चाहते हैं तो आपको जरूर इस जनरेटिव एआई टूल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आपको अपने फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में +1 (833) 436-3285 नंबर को सेव करना होगा। इसके बाद आप Perplexity एआई टूल से डायरेक्ट अपने सवाल पूछ सकते हैं। आपको बता दें कि इसका फायदा लेने के लिए आप इसे पीसी, Mac और WhatsApp Web पर भी यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- iPhone के इन मॉडल्स में नहीं चलेगा WhatsApp, करोड़ों यूजर्स को जल्द लगेगा बड़ा झटका