Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi 15, Xiaomi 15 Ultra की MWC में धमाकेदार एंट्री, जानें भारत में कब होगा लॉन्च

Xiaomi 15, Xiaomi 15 Ultra की MWC में धमाकेदार एंट्री, जानें भारत में कब होगा लॉन्च

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयोजित MWC 2025 में ग्लोबली लॉन्च हो गए हैं। ये दोनों फोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 03, 2025 11:30 am IST, Updated : Mar 03, 2025 11:33 am IST
Xiaomi 15 Ultra- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI INDIA शाओमी 15 अल्ट्रा

Xiaomi 15, Xiaomi 15 Ultra ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गए हैं। चीनी ब्रांड ने अपने इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में पेश कर दिया है। पिछले साल कंपनी ने इस सीरीज के Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को चीनी बाजार में पेश किया था। इसका प्रो मॉडल ग्लोबल लॉन्च से दो दिन पहले यानी 27 फरवरी को चीन में पेश किया गया है। कंपनी ने इसके साथ ही इस सीरीज को भारत में लॉन्च करने का भी ऐलान कर दिया है। इसे अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। ग्लोबल मार्केट की तरह ही इसका प्रो मॉडल भारत में लॉन्च नहीं होगा।

Xiaomi 15 को EUR 999 यानी लगभग 90,700 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वहीं, इस सीरीज के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को EUR 1,499 यानी लगभग 1,36,100 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में ये दोनों फोन 11 मार्च को लॉन्च होंगे। इन दोनों फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर के जरिए सेल किया जाएगा। फोन की खरीद पर कंपनी पहले 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है।

Xiaomi 15

शाओमी के इस फोन में 6.36 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फ्लैगशिप फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स तक की है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। शाओमी का यह फोन 5,240mAh की दमदार बैटरी और 90W वायर्ड के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

Xiaomi 15

Image Source : XIAOMI INDIA
शाओमी 15

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है।

Xiaomi 15 Ultra

शाओमी के इस सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप फोन के कई फीचर्स भी इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है। इसके अल्ट्रा मॉडल में 6.73 इंच का WQHD 3D Curved AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फ्लैगशिप फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स तक की है। यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। 

शाओमी के इस फोन में 5,410mAh की दमदार बैटरी और 90W वायर्ड के साथ-साथ 80W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें कंपनी ने 200MP का ISOCELL HP9 पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 32MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन भी Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें - BSNL का लंबी वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, 336 दिन तक रिचार्ज की नो टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement