Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. कंप्यूटर कीबोर्ड के F और J बटन पर उभार क्यों होता है? जानिए

कंप्यूटर कीबोर्ड के F और J बटन पर उभार क्यों होता है? जानिए

क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों इन दो बटनों पर ही ये उभार होते हैं बाकी पर क्यों नहीं? आइए, हम बताते हैं कि आखिर इन बटनों पर ही ऐसा क्यों होता है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 11, 2018 01:46 pm IST, Updated : Jan 11, 2018 01:46 pm IST
Keyboard | Pixabay- India TV Hindi
Keyboard | Pixabay

नई दिल्ली: आजकल की दुनिया में अक्सर हमारा कंप्यूटर से साबका पड़ता रहता है। क्या आपने कभी इसके कीबोर्ड को ध्यान से देखा है? आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के कीबोर्ड को देखेंगे तो पाएंगे कि इसके F और J बजन पर नीचे की तरफ उभार का निशान होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों इन दो बटनों पर ही ये उभार होते हैं बाकी पर क्यों नहीं? आइए, हम बताते हैं कि आखिर इन बटनों पर ही ऐसा क्यों होता है...

दरअसल, कंप्यूटर कीबोर्ड पर जो बीच वाली लाइन होती है उसे ‘होम रो’ कहा जाता है। टाइपिंग सीखते वक्त हम सबसे पहले इसी पंक्ति से शुरुआत करते हैं। इस पंक्ति में आपको A,S,D,F,G,H,J,K और L अक्षरों के बटन मिलते हैं। आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि F और J वाले बटन कीबोर्ड के बीचोंबीच होते हैं और इन दो बटनों में उभार दिया जाता है। ऐसा इसलिए जब आप टाइप करें, आपकी उंगलियों को पता चल जाए कि वे किस बटन पर हैं। टाइपिंग के वक्त यह जरूरी है कि आपकी निगाहें स्क्रीन पर रहें, और इन उभारों से आपको पता चल जाता है कि आपकी उंगलियों की स्थिति क्या है।

टाइपिंग सीखते वक्त आपको सबसे पहले ‘होम रो’ पर पांचों उंगलियों से टाइप करना सीखना चाहिए। आपके बाएं और दाएं हाथ की उंगलियों की स्थिति क्रमशः F और J पर होनी चाहिए। धीरे-धीरे इसी अंदाजे से टाइप करते हुए आप एक दिन बगैर देखे काफी तेजी से टाइप कर पाते हैं। इसलिए याद रहे, जब भी टाइपिंग सीखना शुरू करें, F और J बटन के उभारों पर ही आपकी दोनों तर्जनी उंगलियां हों।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement