Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Chhath Puja 2025: गूगल पर भी चढ़ा छठ पूजा का रंग, बिना घाट पर जाए बना सकते हैं पसंदीदा तस्वीरें, फॉलो करें ये टिप्स

Chhath Puja 2025: गूगल पर भी चढ़ा छठ पूजा का रंग, बिना घाट पर जाए बना सकते हैं पसंदीदा तस्वीरें, फॉलो करें ये टिप्स

Chhath Puja 2025: अगर आप छठ पूजा के मौके पर घाट पर जाए बिना अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहते हैं तो गूगल जेमिनी एआई का यह नया टूल आपकी मदद करेगा। आपको कमांड देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 27, 2025 06:57 am IST, Updated : Oct 27, 2025 06:57 am IST
Chhath Puja 2025, google gemini- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE GEMINI छठ पूजा की एआई जेनरेटेड फोटो

Chhath Puja 2025: छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है और आज यानी 27 अक्तूबर को संध्या का पहला अर्ध्य दिया जाएगा। अगर, आप छठ घाट पर नहीं जा सकते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करना चाहते हैं तो गूगल जेमिनी जैसे AI टूल आपकी मदद कर सकते हैं। गूगल ने हाल ही में नैनो बनाना नाम का इमेज जेनरेटिंग फीचर रोल आउट किया है यह फीचर यूजर्स को अपनी पसंदीदा फोटो क्रिएट करने में मदद करता है। लॉन्च के बाद से ही यह फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर अपनी मनचाही तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

छठ महापर्व को बिहार या उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अब पूरे भारत और विदेशों में भी सेलिब्रेट किया जाने लगा है। ऐसे में कई लोग ऐसे हैं तो छठ घाट पर नहीं जा सकते हैं। गूगल जेमिनी एआई के नैनो बनाना से क्रिएट की गई तस्वीरें इतनी रियल लगती है कि पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है। छठ पूजा के मौके पर घाट की पारंपरिक परिधानों वाले फोटो जेनरेट करने से पहले आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।

कैसे काम करता है Google Gemini?

Google Gemini AI का नैनो बनाना टूल प्रॉम्प्ट यानी कमांड पर काम करता है। आप जैसा प्रॉम्प्ट एंटर करेंगे वैसा ही रिजल्ट आपको मिलेगा। ऐसे में प्रॉम्प्ट एंटर करने से पहले आपको कैसी फोटो चाहिए, इसकी क्लियरिटी होनी चाहिए। साथ ही, आप मल्टीपल एंगल और लोकेशन या फिर कपड़ों के साथ फोटो क्रिएट कर सकते हैं। आइए, जानते हैं छठ पूजा की मनमोहक तस्वीरें बनाने के लिए क्या करना होगा?

कैसे बनाएं अपनी पसंदीदा तस्वीर?

सबसे पहले आपको अपनी कोई क्लियर इमेज को अपलोड करना होगा। इसके बाद आप सही प्रॉम्प्ट के जरिए तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल एआई स्टूडियो की वेबसाइट या गूगल जेमिनी ऐप पर जाना होगा। इसके बाद नैनो बनाना सेलेक्ट करने के बाद '+' आइकन को दबाकर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी। फिर आपको सही प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा। इस तरह से आप छठ घाट की मनचाही तस्वीरें क्रिएट कर पाएंगे।

AI प्रॉम्प्ट के लिए फॉलो करें ये टिप्स

AI प्रॉम्प्ट लिखते समय आपको सही शब्दों का चुनाव करना होगा, ताकि आपको मनचाही तस्वीर मिल सके। उदाहरण के तौर पर आपको कमांड देते समय सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हुए या फिर पूजा की थाली वाली तस्वीर चाहिए तो आपको कमांड में ये स्पष्ट शब्दों में लिखना होगा।

साथ ही, घाट पर अगर आप ज्यादा लाइटिंग या फिर दिए पटाखे आदि चाहते हैं तो वो भी आपको प्रॉम्प्ट में मेंशन करना चाहिए। हाई रेजलूशन फोटो के लिए आपको 4K या 8K जैसे शब्दों को भी प्रॉम्प्ट में शामिल करना होगा।

Google Gemini AI टूल की खास बात ये है कि आप इसमें हिन्दी में भी प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं। हालांकि, एआई टूल्स अंग्रेजी भाषा को बेहतर तरीके से समझते हैं। ऐसे में आप बेहतर रिजल्ट के लिए अंग्रेजी में ही प्रॉम्प्ट लिखें। फोटो जेनरेट होने के बाद आप अपनी पसंदीदा तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

Oppo के इस फोन पर 13 हजार रुपये का हैवी डिस्काउंट, चूक ना जाएं ये मौका तो जानें काम की खबर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement