Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. धनतेरस पर WhatsApp में आया खास फीचर, जारी हुआ Happy Diwali वाला स्टीकर, जानें कैसे करें यूज

धनतेरस पर WhatsApp में आया खास फीचर, जारी हुआ Happy Diwali वाला स्टीकर, जानें कैसे करें यूज

WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए दिवाली के खास मौके पर स्टीकर जारी किया है। आप अपने चाहने वालों को इस नए स्टीकर पैक के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 18, 2025 01:26 pm IST, Updated : Oct 18, 2025 01:26 pm IST
WhatsApp, stickers, happy diwali- India TV Hindi
Image Source : WHATSAPP वाट्सऐप हैप्पी दिवाली स्टीकर

WhatsApp ने भारतीय यूजर्स की खुशियों को दोगुना कर दिया है। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने धनतेरस और दिवाली के मौके पर नया स्टीकर पैक जारी किया है। दिवाली वाले इस नए स्टीकर पैक में आपको दिवाली के दिए और हैप्पी दिवाली के एनिमेशन वाले GIF स्टीकर मिल जाएंगे। इन स्टीकर्स का इस्तेमाल करके आप अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

WhatsApp ने अपने कम्युनिटी चैनल के माध्यम से इस स्टीकर पैक की घोषणा की है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के इस नए स्टीकर पैक में जलते दिए, फेस्टिव लालटेन, कैंडल, पटाखे, रंगोली और हैप्पी दिवाली के मैसेज वाले GIP स्टीकर्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं दिवाली और धनतेरस के मौके पर जारी हुए इस नए खास स्टीकर पैक को कैसे यूज करें और अपने चाहने वालों को भेजें।

दिवाली स्टीकर पैक कैसे करें डाउनलोड?

  • इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप में जाना होगा।
  • फिर किसी भी चैट विंडो को ओपन करके साइड में दिए गए स्टीकर वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • यहां कई तरह के स्टीकर्स की लिस्ट दिखेगी और नीचे '+' का आइकन बना होगा।
  • इस पर क्लिक या टैप करके हैप्पी दिवाली वाले स्टीकर को आप अपने ऐप में जोड़ सकते हैं।
  • इसके बाद फिर से आपको जिन लोगों को हैप्पी दिवाली वाले स्टीकर्स भेजने हैं उनके चैट विंडो में जाएं।
  • फिर स्टीकर वाले ऑप्शन में जाकर हैप्पी दिवाली वाले स्टीकर वाले आइकन पर टैप करें।
  • दी गई लिस्ट में से अपने पसंद का स्टीकर चुनें और चाहने वालों को भेज दें।
  • WhatsApp Web यूजर्स भी अपने PC से इस नए दिवाली वाले स्टीकर को भेज सकते हैं।
  • इसके लिए उन्हें वाट्सऐप में लॉग-इन करना होगा।
  • फिर इस लिंक - https://wa.me/stickerpack/DiwaliFestivities पर जाएं।
  • यहां आपको नया दिवाली वाला स्टीकर पैक दिखाई देगा।

इसमें से जिस स्टीकर को अपने चाहने वालों को भेजना है उसे सेलेक्ट कर लें और चैट विंडो ओपन करके इसे भेज दें। इस तरह से आप अपने चाहने वालों, दोस्तों आदि को दिवाली वाले स्टीकर्स को भेज सकेंगे।

यह भी पढ़ें -

इस शहर में पेट्रोल पंप पर लगेंगे ANPR कैमरे, पुरानी गाड़ियों की होगी निगरानी, जानें क्या हैं ये और कैसे करते हैं काम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement