सर्दियों का मौसम आने को है और अब आपको ज्यादा देखभाल की जरूरत है। सर्दियों में घर के कई काम बढ़ जाते हैं और आपके कुछ होम एप्लायंसेज ऐसे होते हैं जिनके लिए आपको कुछ खास तैयारी करनी होती है जैसे गीजर, हीटर, पानी की रॉड आदि। वहीं कुछ अप्लायंसेज ऐसे होते हैं जिनके लिए अलग से देखभाल की जरूरत पड़ती है जैसे एसी या फ्रिज वगैरह। आज आपको रेफ्रिजरेटर या फ्रिज की देखभाल के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे सर्दियों में आप अपने इस होम अप्लायंस को सुरक्षित रख सकते हैं और ऐसी केयर दे सकते हैं जिससे सालों तक इसको चलाया जा सकता है।
सर्दियों में क्यों पड़ती है फ्रिज की खास देखभाल की जरूरत
सर्दियों में मौसम व तापमान वैसे ही ठंडा रहता है और आपके खाने-पीने की चीजों को ज्यादा कूलिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। सर्द मौसम में फ्रिज में भी मौसम का असर देखा जाता है और कई बार खाने-पीने के सामान जम से जाते हैं। ऐसे में आपको ये ध्यान देना चाहिए कि फ्रिज की केयर ठीक तरह से हो जिससे ये खराब भी ना हो और आपका बिजली का बिल भी बचाए।
विंटर में फ्रिज की देखभाल के कुछ टिप्स
नियमित अंतराल पर डीफ्रॉस्ट करें
सर्दियों में फ्रिज के फ्रीजर में लगातार तेजी से बर्फ जमती रहती है और इसका असर ये होता है कि कई बार इतनी ज्यादा बर्फ जम जाती है कि फ्रीजर जाम तक होने लगता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप लगातार नियमित अंतराल पर फ्रिज को डीफ्रॉस्ट करते रहें जिससे फ्रीजर में अनावश्यक बर्फ ना जम पाए। फ्रिज में 15-20 दिनों में एक बार तो डीफ्रॉस्ट अवश्य करने की जरूरत पड़ती ही है।
फ्रिज की कूलिंग कम कर सकते हैं
सर्दियों में मौसम वैसे ही ठंडा रहता है तो आपके पास ये विकल्प रहता है कि फ्रिज की कूलिंग कम करके चला सकते हैं। फ्रिज के अंदर का तापमान बाहर के ठंडे टेंप्रेचर से कमोबेश मिलता-जुलता रहता है तो आपको देखते रहना चाहिए कि कब कूलिंग कम करके काम चल सकता है और आप बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं।
फ्रिज कुछ घंटे बंद भी कर सकते हैं
चूंकि सर्दियों में ठंड के असर से खाने-पीने की चीजें जल्द खराब नहीं होती हैं तो आपके पास ये ऑप्शन रहता है कि फ्रिज को कुछ घंटों के लिए बंद किया जा सकता है। रोज अगर आप 4-6 घंटे फ्रिज बंद रखें तो कोई हर्ज नहीं होगा और आपको बिजली बचाने की खुशी भी होगी।
यह भी पढ़ें
एप्पल के पहले फोल्डेबल फोन का इंतजार जल्द होगा खत्म, iPhone 18 Series में होगा ये खास फीचर