Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. गूगल का स्पेस भरने का मैसेज आपको भी आ रहा? ये टिप्स अपनाकर खूब बना लें जगह

गूगल का स्पेस भरने का मैसेज आपको भी आ रहा? ये टिप्स अपनाकर खूब बना लें जगह

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिना पैसे खर्च किए गूगल में स्पेस को कैसे खाली किया जाए तो यहां बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 10, 2025 05:04 pm IST, Updated : Nov 10, 2025 05:15 pm IST
Google- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गूगल

Google Storage: गूगल का स्पेस भरने का मैसेज अगर आपके पास भी आ रहा है और आप सोच रहे हैं कि गूगल क्लाउड की स्टोरेज ले ली जाए तो पहले थोड़ा ठहर जाएं। गूगल की स्टोरेज भरने के पीछे आपके फोन के बहुत से ऐसे फीचर्स होते हैं जो इसको भरते रहते हैं और फोन में जगह घेरते रहते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिना पैसे खर्च किए गूगल की स्पेस को कैसे खाली किया जाए तो यहां बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

गूगल ड्राइव से लार्ज फाइल्स ढूंढें और डिलीट करें

आपके फोन में सबसे ज्यादा लार्ज फाइल्स स्पेस घेरती हैं और ये फोन के गूगल वन पेज पर रहती हैं तो इन्हें जितना ज्यादा संभव हो, खाली करते रहा करें। इनमें जिन फाइल्स की आपको जरूरत ना हो उन्हे डिलीट कर दें। डुप्लीकेट आइट्म्स, जिप फोल्डर और ओल्ड बैकअप्स ये सब कई जीबी का स्पेस लेते हैं तो इन्हें साफ करते रहा करें जिससे आपके फोन का गूगल का स्पेस ज्यादा ना भरे।

गूगल फोटोज को ऑप्टोमाइज करके जगह बनाएं

अगर आप गूगल फोटोज को ओरिजनल क्वालिटी में सेफ कर रहे हैं तो ये आपके फोन का बहुत सारा स्पेस ले लेती हैं। आपको इन्हें स्टोरेज सेवर मोड में सेव करना चाहिए जिसे पहले हाई क्वालिटी मोड कहा जाता था. ये फोटो की विजुअल क्वालिटी पर असर डाले बिना आपके फोन की मीडिया को कंप्रेस कर देता है और फाइल साइज को कम कर देता है। इसे इनेबल करने के लिए गूगल फोटो सेटिंग्स में जाकर अपलोड क्वालिटी में जाकर इसे स्टोरेज सेवर में कन्वर्ट कर लें।

जीमेल में लार्ज अटैचमेंट्स को खाली करें

अगर आपके गूगल का बड़ा स्पेस जीमेल ले रहा है तो पुरानी मेल जिनमें बड़े अटेचमैंट्स हों, उनको खाली करे और बिना काम वाले अटेचमैंट्स डिलीट कर लें। 10 एमबी से बड़े अटेचमेंट्स वाले मेल को फिल्टर कर लें और डिलीट कर लें।

सभी गूगल एप्स में जाकर ट्रैश को खाली करें

सभी गूगल एप्स में जाकर ट्रैश को खाली करें, भले ही ये 30 दिनों में अपने आप खाली हो जाते हैं लेकिन ये जब तक डिलीट नहीं हो जाते गूगल का स्पेस लेते रहते हैं। इसीलिए आपको मैनुअली गूगल एप्स में जाकर ट्रैश डिलीट करते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें

बैंक से कॉल आई या फ्रॉड करने वाले कर रहे परेशान? टेलीकॉम विभाग ने पहचानने का निकाल लिया समाधान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement