Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. सर्दियों में बिजली बिल बचाने के टिप्स, गीजर-हीटर को इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

सर्दियों में बिजली बिल बचाने के टिप्स, गीजर-हीटर को इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप कैसे गीजर और हीटर चलाकर भी सर्दियों में बिजली का बिल बचा सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 12, 2025 02:00 am IST, Updated : Nov 12, 2025 02:00 am IST
Electricity Bill- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बिजली का बिल

Tips to save Electricity Bill: सर्दियां आ चुकी हैं और कई लोगों ने घरों में गीजर, हीटर आदि गर्मी दिलाने वाले अप्लायंसेज चलाने शुरू कर दिए हैं। अब जब एक्स्ट्रा अप्लायंसेज चलेंगे तो वो बिजली का बिल भी बढ़ाएंगे भी, लिहाजा हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप कैसे गीजर और हीटर चलाकर भी सर्दियों में बिजली का बिल बचा सकते हैं।

गीजर इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने वाली बातें

गीजर बिजली की सबसे ज्यादा खपत करने वाले अप्लायंसेज में से एक है, इसलिए इसका उपयोग सावधानी से करना चाहिए। गीजर के थर्मोस्टेट को बहुत ज्यादा पर सेट न करें। इसे 50-55 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट करना ठीक रहता है और ज्यादा तापमान पर पानी गर्म करने में ज्यादा बिजली खर्च होती है। साल में कम से कम एक बार गीजर की सर्विसिंग कराएं। टैंक में जमा गंदगी और स्केल हीटिंग एलिमेंट के काम को प्रभावित करते हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। गीजर को लगातार चालू न रखें। नहाने से 10-15 मिनट पहले ही ऑन करें और इस्तेमाल होते ही तुरंत बंद कर दें। लगातार ऑन रखने से गर्म पानी ठंडा होता रहता है और उसे बार-बार गर्म करने में बिजली बर्बाद होती है।

यदि आपके गीजर में टाइमर है तो इसका उपयोग करें ताकि गीजर केवल आवश्यकता के समय पर ही चले। अपनी परिवार की ज़रूरत के हिसाब से ही गीजर की क्षमता चुनें। बहुत बड़ा गीजर फालतू रूप से ज्यादा पानी गर्म करेगा और बिजली खर्च बढ़ाएगा। दोबारा गीजर ऑन करने से पहले नल खोलकर देख लें कि कहीं टैंक में पहले से गर्म पानी तो नहीं बचा है, जिसका उपयोग आप कर सकें।

रूम हीटर इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने वाली बातें

यदि हीटर में थर्मोस्टेट है, तो यह कमरे के तापमान को नियंत्रित करता है, और ज़रूरत के हिसाब से हीटर को ऑन/ऑफ करता है, जिससे बिजली की बचत होती है। हीटर चलाने से पहले खिड़कियां और दरवाज़े अच्छी तरह से बंद कर दें जिससे गर्मी कमरे के अंदर बनी रहेगी और हीटर को कम समय तक चलाना पड़ेगा। कमरे को गर्म करने के बाद हीटर को बंद कर दें और हीटर को लगातार चालू न रखें और केवल जरूरत पर चलाएं। हीटर का उपयोग मुख्य रूप से छोटे और बंद कमरों में करें, ताकि गर्मी जल्द बन जाए और हीटर को जल्दी बंद किया जा सके।

इस तरह छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर आप गीजर और हीटर के जरिए खपत होने वाली बिजली के बिल में कुछ तो बचत कर ही सकते हैं। सर्दियों के समय आने वाले बिजली के बिल को बचाकर आप अपने घर के बजट को बिगड़ने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जून-सितंबर में Vivo टॉप पर, एप्पल ने किया 50 लाख iPhone का एक्सपोर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement