WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स के लिए नया Video Notes फीचर रोल आउट किया है। वाट्सऐप का यह फीचर दुनियाभर के सभी Android और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। मेटा के सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वॉइस नोट्स की तरह ही आप अब वीडियो नोट्स भी भेज सकेंगे। वाट्सऐप पर आप 60 सेकेंड का वीडियो नोट्स भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज के जरिए विश कर सकते हैं।
नवरात्रि के मौके पर आप वाट्सऐप के इस खास फीचर का इस्तेमाल करके दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वीडियो संदेश के तौर पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वाट्सऐप का यह वीडियो नोट्स फीचर भी वॉइस नोट्स की तरह ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए, जानते हैं एंड्रॉइड और iOS यूजर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वीडियो नोट्स कैसे भेज सकते हैं?
Android यूजर्स कैसे भेजें वीडियो नोट्स?
- इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर को अपने फोन में इंस्टॉल वाट्सऐप ऐप को अपडेट कर लें।
- इसके बाद ऐप ओपन करें और जिन्हें वीडियो नोट्स भेजना चाहते हैं उनका चैट विंडो ओपन कर लें।
- इसके बाद नीचे दिए गए कैमरा वाले आइकन को दबाएं और होल्ड करें।
- फ्रंट कैमरा ओपन होकर वीडियो नोट्स रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा। बैक कैमरा के लिए साइड में दिए गए फ्लिप आइकन पर टैप करें।
- आप अधिकतम 60 सेकेंड्स का वीडियो नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- इसके बाद नीचे दिए गए सेंड बटन पर टैप करें और वीडियो नोट्स को भेज दे।

iPhone यूजर्स कैसे भेजें Video Notes?
- Android की तरह ही आईफोन यूजर्स को भी सबसे पहले अपने फोन में इंस्टॉल वाट्सऐप को अपडेट करना होगा।
- इसके बाद जिन्हें वीडियो नोट्स भेजना है उनके चैट बॉक्स में जाएं।
- नीचे दिए गए कैमरा आइकन को दबाएं और होल्ड करें और ऊपर की तरफ स्लाइड करें।
- इसके बाद वीडियो नोट्स को रिकॉर्ड करके चाहने वाले को भेज दें।
इस तरह से आप अपने चाहने वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को अपना वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 5G हो गए सस्ते, जारी हुई नई कीमत, 16000 रुपये का प्राइस कट