नोएडा में थार के बाद अब लैंड रोवर डिफेंडर का कहर, एक साथ 6 वाहनों को मारी टक्कर
09 Oct 2025, 2:46 PMनोएडा में थार के बाद अब DEFENDER का कहर देखने को मिला है। गुलशन मॉल तिराहे के पास तेज़ रफ़्तार डिफेंडर कार ने कथित तौर पर खड़ी पांच कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे में कारें और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए हैं।