ट्यूशन जा रही नाबालिग से बेटे ने की अश्लीलता, पॉक्सो के आरोपी पिता-दादा को 20-20 साल की सजा
15 Oct 2025, 8:49 AMपिता दादा ने पीड़ित नाबालिग की मां से कहा था, ‘‘तुम्हारी बेटी मर क्यों नहीं जाती? अगर वह नहीं मरती तो हम उसे मार देंगे।’’ इससे आहत होकर लड़की ने एक सुसाइड नोट लिखा और जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।