Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर फिर जताया भरोसा, पार्टी में मिली ये अहम जिम्मेदारी

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर फिर जताया भरोसा, पार्टी में मिली ये अहम जिम्मेदारी

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में वापसी के बाद रविवार को दिल्ली में बसपा की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक में दोनों को एक साथ देखा गया।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Malaika Imam Published : May 18, 2025 13:45 IST, Updated : May 18, 2025 14:18 IST
मायावती के साथ दिखें आकाश आनंद
मायावती के साथ दिखें आकाश आनंद

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद पर भरोसा जताया है। मायावती ने उन्हें पार्टी का मुख्य नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है। दरअसल, आकाश आनंद रविवार को एक बार फिर बुआ मायावती के साथ नजर आए। आज मायावती ने सेंट्रल ऑफिस, लोधी रोड, दिल्ली में बसपा की एक राष्ट्रीय स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें देश के हर राज्यों से आए पदाधिकारी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के सारे जिला अध्यक्ष, को-ऑर्डिनेटर भी शामिल हुए। बैठक में सारे नेशनल कॉर्डिनेटर, जनरल सेक्रेटरी एवं प्रदेशों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

चालीस दिन बाद पार्टी में हुई थी वापसी

बैठक में आज जब मायावती पहुंचीं तो उनके साथ आकाश आनंद भी दिखें। अभी 03 मार्च को मायावती ने नाराज होकर आकाश को पार्टी से निकाल दिया था। हालांकि, चालीस दिनों बाद ही 13 अप्रैल को मायावती ने आकाश को पार्टी में वापस ले लिया। मायावती ने आकाश को पार्टी में वापस लेने के साथ चेतावनी भी है दी कि वो किसी के बहकावे में ना आए। साथ ही पार्टी के लोगों से अपील की कि वो आकाश का हौसला बढ़ाएं।

आकाश बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर भी थे और मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया था। आज मायावती के साथ आकाश को देखकर फिर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या मायावती फिर अपने भतीजे पर मेहरबान होकर उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने वाली हैं?

क्या था मामला?

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। आकाश को पार्टी से निकाले जाने का कारण उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव को बताया गया था। मायावती ने कहा था कि पार्टी और मूवमेंट की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। हालांकि, बाद में आकाश आनंद ने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी थी, जिसके बाद मायावती ने उन्हें पार्टी में वापस ले लिया।

ये भी पढ़ें-

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों से कलमा पढ़वाने का मामला, मुस्लिम टीचर बर्खास्त

Boycott Turkey: अब IIT बॉम्बे ने तुर्की का किया बायकॉट, विश्वविद्यालयों से MoU निलंबित करने का ऐलान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement