Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पोस्टर पर आधे आंबेडकर और आधे अखिलेश, SC-ST आयोग ने दिए FIR के आदेश

पोस्टर पर आधे आंबेडकर और आधे अखिलेश, SC-ST आयोग ने दिए FIR के आदेश

समाजवादी लोहिया वाहिनी के पोस्टर में भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के फोटो को खंडित करते हुए उसके आधे भाग पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फोटो को लगाया गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 01, 2025 09:03 pm IST, Updated : May 01, 2025 09:04 pm IST
पोस्टर में आधा चेहरा...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पोस्टर में आधा चेहरा बाबा साहेब का और आधा अखिलेश यादव का।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर खूब बरसे। वहीं आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और लखनऊ के पुलिस आयुक्त को दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को कहा। गौरतलब है कि समाजवादी लोहिया वाहिनी के पोस्टर (जिसमें भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर) के फोटो को खंडित करते हुए उसके आधे भाग पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फोटो को लगाया गया। रावत ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि महापुरुषों का अपमान और राष्ट्र विरोधी तत्वों का महिमामंडन सपा की फितरत है। 

यूपी अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग की ओर से स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त लखनऊ को पत्र लिखा कि दोषियों के विरुद्ध अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत मुकदमा रजिस्टर्ड करते हुए कार्रवाई करें। अध्यक्ष ने 5 मई को सुबह 11.30 बजे आयोग के समक्ष भिज्ञ अधिकारी के माध्यम से आख्या प्रस्तुत करने को कहा। 

सपा से माफी की मांग

रावत ने कहा कि यह कृत्य बाबा साहेब का घोर अपमान एवं निंदनीय कार्य है। यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है। समाज बाबा साहेब का यह अपमान सहन नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी ने हमेशा बाबा साहेब और दलितों का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी को इस घृणित कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। 

'बार-बार दलित समाज का अपमान करते हैं सपा सुप्रीमो'

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बाबा साहेब के बराबर मानना दूषित मानसिकता का परिचायक है। बाबा साहेब के साथ फोटो लगाने के बारे में सोचना भी अपराध है। सत्ता में रहें या विपक्ष में, सपा सुप्रीमो बार-बार दलित समाज का अपमान करते हैं। उनका दलित विरोधी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

'सरकार कठोर कदम उठाए, पूरा देश सरकार के साथ', अखिलेश यादव ने दिया बयान

बहराइच में मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक और मदरसा सील, अब तक छह मदरसों पर हुई कार्रवाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement