Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गरीब किसान को बिजली विभाग ने दिया जोर का 'झटका', थमा दिया 7.33 करोड़ का बिल; पूरा परिवार सदमे में

गरीब किसान को बिजली विभाग ने दिया जोर का 'झटका', थमा दिया 7.33 करोड़ का बिल; पूरा परिवार सदमे में

बस्ती में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक गरीब आदमी को 7.33 करोड़ रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया। इतना भारी-भरकम बिल देखकर गरीब परिवार के होश उड़ गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 04, 2025 07:14 am IST, Updated : Feb 04, 2025 07:14 am IST
electricity bill- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिजली बिल दिखाता गरीब किसान।

यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है। मोलहु नाम के गरीब किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, जिसे देखने के बाद मोलहु चकरा गया। उस का दिल जोर जोर से धड़कने लगा। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मोलहु ने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है उतनी उस की पूरी प्रॉपर्टी बेच कर भी बिल नहीं चुका सकता है। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

'प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल जमा नहीं कर सकते'

गरीब किसान का कहना है कि उनके पास इतनी संपत्ति भी नहीं है कि वे इस बिल का भुगतान कर सकें। उनकी चिंता अपनी बेटी की शादी को लेकर भी है। उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।

बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया। मोलहू ने कहा, ''जब हमको करोड़ों के बकाया बिल के बारे में बताया गया तो चक्कर आ गया। बिजली का बिल सुनकर मुझे हार्ट अटैक आने वाला है। मेरी एक लड़की है उसकी शादी कौन करेगा। 7 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल आया है, हमारी पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते।''

electricity bill

Image Source : INDIA TV
बिजली बिल

75 हजार से एक महीने में बढ़ी रकम

इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए मोलहु के बेटे ने बताया, गांव में बिजली वाले चेक करने आए थे। जब मेरे पिता के रजिस्टर्ड नंबर से बिजली का बिल चेक किया तो बताया कि आपका बकाया बिल 7.33 करोड़ है, इस को जल्दी जमा करें। करोड़ों का बकाया बिजली बिल सुनकर होश उड़ गए। उसने बताया, पिछले महीने 75 हजार के करीब बिजली बिल बकाया था, जिसका मैसेज भी मोबाइल पर आया था। इसके एक महीने बाद ही बिजली का करोड़ों का बिल आ गया।

शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं

मोल्हू के बेटे ने आगे बताया, ''मेरी माता जी को जब पता चला तो उनकी भी तबियत खराब हो गई। हमने इसकी शिकायत दर्ज कराई कि हमारे घर एक किलोवाट का कनेक्शन है। पंख बल्ब जलता है तो करोड़ों का बिल हम कैसे जमा कर पाएंगे लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। हम लोग काफी परेशान है, एक सामान्य आदमी इतना बिल कैसे जमा कर पाएगा।''

वहीं, इस मामले पर अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, हरैया के एक्सईएन को सूचना दी गई है। जल्द ही बिजली का बिल ठीक कर दिया जाएगा।

(रिपोर्ट- कमलेश सिंह)

यह भी पढ़ें-

बिजली का मीटर तेज तो नहीं चल रहा? ज्यादा बिल आने की हो सकती है ये बड़ी वजह, ऐसे करें चेक

संभल: बिजली चोरी में मस्जिद और मदरसे भी पीछे नहीं, लगा 11 करोड़ का भारी जुर्माना

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement