Saturday, April 27, 2024
Advertisement

नोएडा में कांस्टेबल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, फिर लोहे की छड़ से किया जानलेवा हमला

ट्रैफिक पुलिस में तैनात कांस्टेबल गोविंद सिंह पी-3 गोल चक्कर पर यातायात ड्यूटी पर तैनात थे, तभी कासना की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक वहां से गुजरा। ट्रैक्टर चालक तेजी और लापरवाही से वाहन चला रहा था।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: August 18, 2023 12:51 IST
traffic police- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ट्रैफिक पुलिस (प्रतिकात्मक तस्वीर)

नोएडा (उप्र): गौतम बुद्ध नगर के बीटा-दो थाना क्षेत्र में पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल के ऊपर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, कांस्टेबल ने किसी तरह से ट्रैक्टर के बोनट पर चढ़कर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर चालक ने लोहे की छड़ से कांस्टेबल के ऊपर जानलेवा हमला भी किया और मौके से भाग गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रोकने पर की ट्रैक्टर ऊपर चढ़ाने की कोशिश

घटना गुरुवार की है और उसी रात ट्रैफिक पुलिस में तैनात कांस्टेबल गोविंद सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बीटा-दो के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि शाम करीब 6 बजे जब वह पी-3 गोल चक्कर पर दो अन्य सहयोगियों विनय तोमर और तिमिर चंद्र शर्मा के साथ यातायात ड्यूटी पर तैनात थे, तभी कासना की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक वहां से गुजरा। ट्रैक्टर चालक तेजी और लापरवाही से वाहन चला रहा था और जब उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने ट्रैक्टर को एकदम से मोड़कर उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की।

पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रैक्टर
मिश्रा ने बताया कि इसके बाद सिंह ट्रैक्टर के बंपर पर चढ़ गए और काफी दूर जाकर ट्रैक्टर चालक ने वाहन को रोका। ट्रैक्टर चालक ने उतरते ही लोहे की छड़ से सिंह पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस के अन्य कर्मी घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला था। थाना प्रभारी ने बताया कि सिंह की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और मामले में जांच जारी है।

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement