Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई, शूटिंग के नेशनल प्लेयर, पहला चुनाव... जानें कौन हैं करण भूषण सिंह

ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई, शूटिंग के नेशनल प्लेयर, पहला चुनाव... जानें कौन हैं करण भूषण सिंह

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट कैसरगंज पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है और उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 02, 2024 17:54 IST, Updated : May 02, 2024 18:33 IST
karan bhushan singh brijbhushan sharan singh- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO करण भूषण सिंह और बृजभूषण शरण सिंह

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने इसके साथ ही यूपी की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट रायबरेली से अपने उम्मीदवार का नाम भी घोषित कर दिया है। पार्टी ने योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

सुर्खियों में बनी हुई थी कैसरगंज सीट

वहीं, आपको बता दें कि कैसरगंज लोकसभा सीट बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थी और इसकी वजह खुद यहां के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह के खिलाफ कई महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया था जिसको लेकर बीजेपी नेता राजनीतिक रूप से काफी चर्चाओं में रहे।

कौन हैं करण भूषण सिंह?

करण भूषण शरण सिंह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं। करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था। उनके एक बेटी और एक बेटा है। वे डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं। करण भूषण ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) और कानून की पढ़ाई पूरी की। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है। करण भूषण वर्तमान में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था।  

बृजभूषण को क्यों नाराज नहीं करना चाहती बीजेपी?

बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीते हैं। उन्होंने पिछले आम चुनाव 2019 में दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। कैसरगंज में लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई को मतदान होगा।

बताया जा रहा है कि महिला पहलवानों के द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के कारण लोकसभा चुनाव में बीजेपी उनको फिर से टिकट देने में कतरा रही थी लेकिन बीजेपी बृजभूषण को नाराज नहीं करना चाहती थी, क्योंकि कैसरगंज के साथ आसपास के 3-4 संसदीय क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ है। ऐसे में भाजपा ने उनके मनमुताबिक उम्मीदवार को ही टिकट दिया है। कैसरगंज से उम्मीदवार की रेस में बृजभूषण के छोटे बेटे और यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण सिंह का नाम सबसे आगे था।

यह भी पढ़ें-

लिखित में दें कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे... इंडी अलायंस को PM मोदी का चैलेंज

इंदिरा से लेकर अटल तक: दिग्गज जिन्होंने 2 या इससे ज्यादा राज्यों से लड़ा चुनाव; पढ़ें लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement