Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी: पानी की बोतल छूने पर शिक्षक ने दलित बच्चे को इतनी पीटा कि हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं, कहा- शिकायत की तो अंजाम भुगतेगा

मैनपुरी: पानी की बोतल छूने पर शिक्षक ने दलित बच्चे को इतनी पीटा कि हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं, कहा- शिकायत की तो अंजाम भुगतेगा

आरोपी शिक्षक ने छड़ी से बच्चे को इतना पीटा कि उसके हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने शिकायत की तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Apr 03, 2025 12:54 pm IST, Updated : Apr 03, 2025 12:54 pm IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शिक्षक ने दलित छात्र को पीट-पीट कर उसके हाथ की दो अंगुलियां तोड़ दीं। बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने शिक्षक की पानी की बोतल को हाथ लगा दिया था। आरोपी शिक्षक ने स्कूल में ही बेरहमी से छात्र को छड़ी लेकर पीटा। घटना के बाद पीड़ित छात्र अपनी फरियाद लेकर परिजनों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा। छात्र ने एसपी से दबंग शिक्षक मंगल सिंह शाक्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामला थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम हरिपुर कैथोली स्कूल का है। बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद दबंग शिक्षक ने दलित छात्र को धमकी देते हुए कहा "जो करना कर ले।" शिक्षक ने दलित छात्र के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे अपमानित किया और धमकाते हुए कहा कि अगर शिकायत की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत

दलित छात्र थाना किशनी क्षेत्र के नरेंद्र प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता है। उसने किशनी थाने में शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन किशनी पुलिस ने दबंग शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इससे नाराज छात्र के परिजनों ने एसपी को शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। एसपी ने पीड़ित छात्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

पीड़ित के पिता की मांग

पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक दरवाजा बंद कर उसके बच्चे को छत में ले गया और उसे जमकर पीटा और जाति सूचक शब्द कहे। उसके हाथ और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हड्डी में भी फ्रैक्चर है। पीड़ित ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

(मैनपुरी से सलमान मंसूरी की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement