उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। कुछ दिन पहले हिंदू डिग्री कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट सेमिस्टर के छात्र फरहाद अली पर साथी छात्रों ने पेट्रोल आग लगा दी थी। फरहाद अली पर आग क्यों लगाई गई है? इस बात का खुलासा हो गया है। आरोपी छात्र ने आग लगाने की चौंकाने वाली वजह भी बताई है।
कॉलेज का होशियार छात्र
आरोपी छात्र ने कहा, 'साथी छात्र फरहाद अली पर आग इसलिए लगाई कि वो होशियार है। कॉलेज में हर कोई उसे चाहता है और सब उससे बोलते हैं। इसी जलन के कारण आरुष और दीपक ने घटना को अंजाम दिया।' ये बात आरोपी दोनों छात्रों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताई है।
परीक्षा देकर निकला था बाहर, साथियों ने पैंट में लगाई आग
बीते गुरुवार को मुरादाबाद के हिन्दू कॉलेज में आग से जले बीकॉम फर्स्ट सेमिस्टर के छात्र फरहाद अली (21) ने बताया कि दोपहर में परीक्षा देकर अपने दोस्तों के साथ बाहर आ रहा था कि कॉलेज का ही छात्र आरुष आया। एक सफेद बोतल से कुछ डाला और लाइटर से आग लगाकर भाग गया। पता नहीं उसकी बोतल में क्या था। दीपक और प्रियांशु ने आग बुझाई।
मेरा किसी से कोई विवाद नहीं- पीड़ित छात्र
पीड़ित फरहाद ने बताया, 'मेरी आयुष से कोई लड़ाई या दुश्मनी नहीं है। कॉलेज में मेरे सब भाई हैं। डेढ़ साल हो गया मुझे पढ़ते हुए मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। मुझे मालूम नहीं उसने ऐसा क्यों किया।'
आग लगाने वाला भाग गया था
घटना वाले दिन आग बुझाने और अस्पताल लाने वाले साथी छात्र दीपक ने बताया था कि आज बीकॉम फर्स्ट सेमिस्टर का एग्जाम था। फरहाद भी एग्जाम दे रहा था। हम उसके इंतजार में थे। हमें मैच खेलना था। जैसे ही ये बाहर आया, हम आगे चल रहे थे। ये पीछे था, तभी चीखने की आवाज आई तो हमने देखा इसकी पेंट में आग लगी थी और आग लगाने वाला भाग गया था।
पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ
आरोपी साथी छात्र दीपक सिंह चौहान ने कहा कि सूचना पर पुलिस पहले कॉलेज पहुंची, वहां जाकर कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए। कॉलेज प्रशासन व मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने छात्र आरुष और दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि फरहाद को होशियार होने की वजह से सब बहुत चाहते हैं हर कोई उससे बोलता है। इसी जलन के चलते दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया।
पेट्रोल की बोतल, लाइटर और जली पेंट बरामद
आरुष बीए और दीपक बीकॉम का छात्र है। एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों से पेट्रोल की बोतल, लाइटर और जली पेंट बरामद की है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
मुरादाबाद से राजीव शर्मा की रिपोर्ट