Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: 14 जनवरी के दिन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 3000 रुपये, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

महाराष्ट्र: 14 जनवरी के दिन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 3000 रुपये, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को बीएमसी समेत अन्य नगर निगम के लिए मतदान होना है। इससे ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहीण योजना की दो किस्तें एक साथ देना चाह रही थी। इस पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Shakti Singh Published : Jan 12, 2026 08:09 pm IST, Updated : Jan 12, 2026 10:21 pm IST
Ladki bahin yojana Poster- India TV Hindi
Image Source : X/PRATAPADSAD_ लाडकी बहीण योजना का पोस्टर

महाराष्ट्र में लाड़की बहीण योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं को 14 जनवरी के दिन 3000 रुपये नहीं मिलेंगे। चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी है। आयोग की तरफ से कहा गया कि इस दौरान नियमित या लंबित पैसा दिया जा सकता है, लेकिन जनवरी माह का अग्रिम भुगतान नहीं किया जा सकता। इसके बाद एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी के नेताओं ने विपक्ष को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है और कहा है लाडकी बहनें इसका जवाब मतदान के दौरान देंगी।

महानगरपालिका चुनावों की पृष्ठभूमि में राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान ‘लाडकी बहन’ योजना का नियमित या लंबित लाभ दिया जा सकता है, लेकिन जनवरी माह का लाभ अग्रिम रूप में देने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। 

क्या है मामला?

महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहीण योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद करती है। हर महीने की राशि अगले महीने की 10 तारीख के आसपास महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। हालांकि, इस बार महाराष्ट्र सरकार ने जनवरी की किस्त अग्रिम रूप से जारी करने की योजना बनाई थी। इसके तहत दिसंबर और जनवरी के पैसे एकसाथ महिलाओं के खाते में जाने थे और उन्हें 14 जनवरी को 3000 रुपये मिलने वाले थे। विपक्ष ने इसका विरोध किया और अब चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी है।

बीजेपी-शिवसेना ने विपक्ष पर साधा निशाना

चुनाव आयोग के निर्णय के बाद अब बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं ने विपक्ष पर हमला बोला है। उनका कहना है कि विपक्ष ने योजना के शुरू से रोड़ा अटकाने का काम किया है। आज भी किया है वह नहीं चाहते की लाड़ली बहन को आर्थिक मदद हो, उनके घर में भी चूल्हा जले। लाड़ली बहनों को मालूम है कि उन्हें किन लोगों के कारण पैसे नहीं मिल रहे, उनका रोष मतदान में दिखेगा। लाड़ली बहनें इन लोगों को सबक सिखाएंगी।

क्यों विरोध कर रहे थे विपक्ष के नेता?

विपक्ष के नेताओं ने जनवरी की राशि समय से पहले देने का विरोध किया। उनका कहना था कि महाराष्ट्र में 15 जनवरी को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे ठीक एक दिन पहले महिलाओं के खाते में पैसे भेजना वोट खरीदने के समान है। इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इस मामले की शिकायत की और चुनाव आयोग ने जनवरी की अग्रिम राशि पर रोक लगा दी।

यह भी पढ़ें-

BMC चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं BJP के मकरंद नार्वेकर, अलीबाग में जमीन के बड़े-बड़े टुकड़े; करते क्या हैं?

मकर संक्रांति पर लाडली बहनों के खाते में 3000 रुपए जमा करेगी महाराष्ट्र सरकार, कांग्रेस ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग को खत लिखा

 

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement