Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज में मस्जिद के पास बम फेंककर फैलाई दहशत, 2 लड़के अरेस्ट, पुलिस को अब RDX की तलाश

प्रयागराज में मस्जिद के पास बम फेंककर फैलाई दहशत, 2 लड़के अरेस्ट, पुलिस को अब RDX की तलाश

प्रयागराज में बक्शी बाजार में लतर वाली मस्जिद के पास बमबाजी करने वाले 2 लड़कों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Khushbu Rawal Published : Jul 16, 2025 06:35 pm IST, Updated : Jul 16, 2025 06:35 pm IST
prayagraj- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी युवक।

प्रयागराज के खुलदाबाद के बक्शी बाजार में आधी रात को बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले दो लड़को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि इस वारदात में शामिल मिसाब उद्दीन उर्फ RDX की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। पकड़े गए जीशान के पास से 9 देसी बम और अनीस के पास से 8 बम बरामद हुए हैं। इन दोनों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

आधी रात को बमबाजी करने वालो की तलाश में DCP अभिषेक भारती ने खुलदाबाद पुलिस के साथ ही SOG की टीमों को लगाया था। इन टीमों से एडिशनल DCP अभिजीत कुमार बराबर अपडेट ले रहे थे। देर रात सटीक सूचना पर दोनों युवक पकड़े गए।

CCTV में कैद हुई वारदात

बक्शी बाजार में लतर वाली मस्जिद के पास आधी रात को कई युवक पहुंचे थे जिसमें मिसाब उद्दीन उर्फ RDX भी शामिल था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि ये लोग पहले परेड के पास थे। फिर कीट गंज के रास्ते से नख़ास कोहना पहुंचे और गली मे जाकर बम फेंका।

हिस्ट्रीशीटर को धमकाना था मकसद?

पुलिस की जांच मे ये भी सामने आया कि उस इलाके में रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर से इनकी दुश्मनी चल रही थी और उसी को धमकाने के लिए ये वारदात की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 50 से 60 लोगों से लंबी पूछताछ की थी। अब पुलिस को RDX की तलाश हैं। एडिशनल DCP अभिजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही और लोगों की भी गिरफ्तारी होंगी।

यह भी पढ़ें-

प्रयागराज में मस्जिद के पास भौकाली अंदाज में बमबाजी करने वाले की हुई पहचान, कुख्यात 'RDX' निकला मास्टरमाइंड

प्रयागराज: कट्टा लेकर बोली लड़की- 'कोई भी मैटर हो, हमारा ग्रुप हल कर देगा', रील देख पुलिस ने दर्ज किया केस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement