प्रयागराज के खुलदाबाद के बक्शी बाजार में आधी रात को बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले दो लड़को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि इस वारदात में शामिल मिसाब उद्दीन उर्फ RDX की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। पकड़े गए जीशान के पास से 9 देसी बम और अनीस के पास से 8 बम बरामद हुए हैं। इन दोनों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
आधी रात को बमबाजी करने वालो की तलाश में DCP अभिषेक भारती ने खुलदाबाद पुलिस के साथ ही SOG की टीमों को लगाया था। इन टीमों से एडिशनल DCP अभिजीत कुमार बराबर अपडेट ले रहे थे। देर रात सटीक सूचना पर दोनों युवक पकड़े गए।
CCTV में कैद हुई वारदात
बक्शी बाजार में लतर वाली मस्जिद के पास आधी रात को कई युवक पहुंचे थे जिसमें मिसाब उद्दीन उर्फ RDX भी शामिल था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि ये लोग पहले परेड के पास थे। फिर कीट गंज के रास्ते से नख़ास कोहना पहुंचे और गली मे जाकर बम फेंका।
हिस्ट्रीशीटर को धमकाना था मकसद?
पुलिस की जांच मे ये भी सामने आया कि उस इलाके में रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर से इनकी दुश्मनी चल रही थी और उसी को धमकाने के लिए ये वारदात की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 50 से 60 लोगों से लंबी पूछताछ की थी। अब पुलिस को RDX की तलाश हैं। एडिशनल DCP अभिजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही और लोगों की भी गिरफ्तारी होंगी।
यह भी पढ़ें-