Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'पति पहले से शादीशुदा..ससुर के साथ सोने के लिए करता था मजबूर', सितारा देवी ने सुनाई नई कहानी, अमन बना रहस्य

'पति पहले से शादीशुदा..ससुर के साथ सोने के लिए करता था मजबूर', सितारा देवी ने सुनाई नई कहानी, अमन बना रहस्य

प्रयागराज में शादी के बाद कथित तौर पर प्रेमी के साथ भागने वाली महिला ने दावा किया है कि वह किसी अमन को नहीं जानती। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति पहले से शादीशुदा है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Mangal Yadav Published : Jun 25, 2025 02:56 pm IST, Updated : Jun 25, 2025 03:07 pm IST
सितारा देवी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सितारा देवी

 प्रयागराज: प्रयागराज में कप्तान निषाद और सितारा देवी की शादी अब हाई-वोल्टेज ड्रामा बन चुकी है। शादी को हुए अभी दो महीने भी नहीं बीते और रिश्ते में दरारें इतनी गहरी हो गईं कि अब दोनों परिवार आमने-सामने हैं। सितारा का आरोप है कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और एक बेटी का बाप भी है। यही नहीं, वो दावा कर रही है कि पति उसे अपने ससुर के साथ सोने के लिए मजबूर करता था।

मैं किसी अमन को नहीं जानतीः सितारा

सितारा देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मैं किसी अमन को नहीं जानती। मैंने किसी को नहीं बुलाया था। सितारा ने कहा कि सुहागरात के दिन ही उसका पति उसका फोन छीन लिया था। वह किससे बात किया। मुझे नहीं पता। वह झूठे आरोप लगा रहा है। मैं उसको (पति) को जेल भेजवाउंगी। सितारा ने पति द्वारा लगाए गए सारे आरोप को झूठा बताया है। 

आखिर किसके साथ भागी थी सितारा देवी

वहीं वायरल सीसीटीवी फुटेज में रात 2 बजे भागने का मामला सामने आया, जिस पर सितारा का कहना है कि मैं मारपीट से तंग आ चुकी थी, जो पहला व्यक्ति मिला, उसी के साथ चली गई।" हालांकि कप्तान और उसके पड़ोसी इन सभी आरोपों को सिरे से नकारते हैं। उनका कहना है कि यह कप्तान की पहली शादी है और अमन नाम का व्यक्ति अब इस पूरे मामले में रहस्य का विषय बन गया है। समझौते के स्टांप पेपर और वीडियो में सितारा खुद अमन के साथ रहने की इच्छा जाहिर कर चुकी है। सवाल ये है कि अगर सितारा अमन को जानती नहीं, तो फिर वीडियो और समझौते में उसका नाम कैसे।  

सामने आया डीसीपी का बयान

डीसीपी यमुनापार ने साफ कहा कि मामला आपसी समझौते का है, जिसमें धमकी जैसी कोई बात नहीं है। कप्तान अब डिप्रेशन से उबरकर घर लौट रहा है और अमन की एंट्री के बाद यह मामला और पेचीदा होता जा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस "शादी या साज़िश" की गुत्थी कैसे सुलझती है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement