Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडाः इंजीनियर युवराज मौत मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, लापरवाही के आरोप में दो और बिल्डर गिरफ्तार

नोएडाः इंजीनियर युवराज मौत मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, लापरवाही के आरोप में दो और बिल्डर गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने इंजीनियर मौत के मामले में लापरवाही के आरोप में दो और बिल्डरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले इस मामले में MZ विज़टाउन प्लानर्स के डायरेक्टर अभय कुमार को भी गिरफ्तार किया था।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 22, 2026 04:39 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 07:12 pm IST
पुलिस हिरासत में आरोपी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER पुलिस हिरासत में आरोपी

नोएडाः नोएडा के 150 सेक्टर में इंजीनियर युवराज की मौत से जुड़े मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मु0अ0सं0 20/2026, धारा 105, 125, 61(2) बीएनएस के तहत दर्ज युवराज मौत केस में आरोपी रवि बंसल और सचिन करनवाल को गिरफ्तार किया गया है। रवि बंसल सेक्टर-21(डी), फरीदाबाद और सचिन करनवाल साहिबाबाद, गाजियाबाद से गिरफ्तार किए गए। 

पुलिस ने बताया कि इस केस में इससे पहले बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अभय कुमार को 20 जनवरी  को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले की जांच आगे भी जारी है।

युवराज मेहता की मौत ऐसे हुई

गुरुग्राम में काम करने वाले युवराज मेहता (27) 16-17 जनवरी की रात को नोएडा के सेक्टर 150 में अपने घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। करीब दो घंटे तक मदद के लिए गुहार लगाने के बाद उनकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के बाद नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला काम) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत FIR दर्ज की गई थी। 

पांच बिल्डरों के खिलाफ एक और FIR दर्ज

इससे पहले लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और MZ विज़टाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के पांच बिल्डरों के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है। यह FIR तब दर्ज की गई है जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुरुवार को गठित विशेष जांच दल (SIT) आज भी मामले की जांच जारी रखे हुए है। अधिकारियों ने बताया कि SIT ने नोएडा अथॉरिटी के विभिन्न विभागों, जिसमें सिविल, प्रोजेक्ट्स और ट्रैफिक सेल शामिल हैं, से सेक्टर 150 में किए गए कामों के बारे में जानकारी मांगी है, खासकर उस जगह के आसपास जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हुई थी।

(ग्रेटर नोएडा से राहुल ठाकुर की रिपोर्ट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement