Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पहले कॉलोनी में घरों की रेकी करते थे, फिर ताला तोड़कर चोरी, नोएडा में पुलिस ने अपराधियों को एनकाउंटर कर के पकड़ा

पहले कॉलोनी में घरों की रेकी करते थे, फिर ताला तोड़कर चोरी, नोएडा में पुलिस ने अपराधियों को एनकाउंटर कर के पकड़ा

नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर में चोरों के गिरोह को पकड़ा है। ये चोर पहले कॉलोनी में घरों की रेकी करते थे और फिर ताला तोड़कर चोरी कर लेते थे। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jul 09, 2025 10:30 am IST, Updated : Jul 09, 2025 02:47 pm IST
Noida police encounter thieves- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नोएडा में अपराधियों का एनकाउंटर।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह को पकड़ा है। इन चोरों ने दिल्ली और नोएडा में कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। ये चोर दिन में कॉलोनी में घुसकर घरों की रेकी करते थे और फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने एनकाउंटर कर के चोरों को गिरफ्तार किया है जिसके बाद कई हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए हैं।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, दिनांक 09.07.2025 को रात्रि में थाना सेक्टर 20 पुलिस टीम द्वारा डीएलएफ मॉल के निकट नाले के पास चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट कार ब्रेजा को रुकने का इशारा किया गया। वे नहीं रुके और मौके से भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से उनका पीछा किया गया। बदमाश कार से भागते हुए सेक्टर 18 नोएडा स्थित मल्टिलेवल पार्किग के समीप जंगल की ओर पहुंचे। यहां बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई। जवाबी कार्यवाही मे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

अपराधियों की पहचान सामने आई

पुलिस की गोली लगने से घायल अपराधी की पहचान अशरफ उर्फ अजय के रूप में हुई है। वह मेनपुरी के सलेमपुर गांव का रहने वाला है और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के अन्तरिक्ष सोसाइटी में रहता था। दो बदमाश पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किये गये हैं। इन अभियुक्तों की पहचान ऐटा के रहने वाले आरिफ उर्फ तसलीम और सलमान उर्फ आसिफ के रूप में की गई है। इनके पास से एक तमंचा .315 बोर व एक एक जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा चोरी के 45000/- रुपये नगद व अन्य सामान व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है। घायल बदमाश अशरफ को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

नोएडा पुलिस ने अपराधियों को दबोचा।

Image Source : INDIA TV
नोएडा पुलिस ने अपराधियों को दबोचा।

कैसे चोरी करते थे अपराधी?

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये तीनों लोग मिलकर दिन में घरों की रेकी करते थे और मौका मिलने पर घरों में चोरी कर लेते थे। इन लोगों ने दिल्ली और नोएडा क्षेत्र के कई घरों में चोरी की कई घटनाऐं की हैं। ये लोग इस गाड़ी का नम्बर प्लेट हटाकर घटना करने के लिए निकलते थे और घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्त घटना मे प्रयुक्त वाहन को घटनास्थल से लगभग एक से दो किलोमीटर पहले छोड़ देते थे तथा कॉलोनी मे घूमकर रेकी करते थे। जिस भी घर/फ्लैट के दरवाजे पर ताला लगा मिलता था तो ये लोग ताला/कुण्डी तोड़कर घर मे घुस जाते थे और घर में रखे मूल्यवान आभूषण व नगदी लेकर फरार हो जाते थे।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में एक ही रात में 5 घरों में चोरी: छत से घुसे चोर, सोते परिवार को कमरे में बंद कर 50 लाख के जेवर और कैश ले उड़े

तेज रफ्तार ने ली जान, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, दो लोगों की हुई मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement