Aaj Ki Baat: आदिपुरुष विवाद बहाना...बीजेपी पर असल निशाना ?
Published : Jun 19, 2023 11:10 pm IST, Updated : Jun 19, 2023 11:49 pm IST
Aaj Ki Baat: आदिपुरुष विवाद बहाना...बीजेपी पर असल निशाना ?
आदिपुरुष को लेकर शुरु हुई कंट्रोवर्सी के बहाने विपक्ष ये बताने की कोशिश कर रहा है कि फिल्म को बीजेपी की बैकिंग है...बीजेपी ने मेकर्स के साथ मिलकर भगवान राम और बजरंग बली का अपमान किया है...फिल्म के मेकर्स के साथ बीजेपी लीडर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल की जा रही हैं.