Aaj Ki Baat: अतीक के कातिल 'मोहरा'...पीछे किसका चेहरा ?
Published : Apr 19, 2023 11:30 pm IST, Updated : Apr 19, 2023 11:55 pm IST
Aaj Ki Baat: अतीक के कातिल 'मोहरा'...पीछे किसका चेहरा ?
आज सुबह से ही प्रयागराज में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. पूरे कैंपस को छावनी में तब्दील किया गया था. क्योंकि पुलिस के पास खबर थी कि कोर्ट में पेशी के दौरान अतीक की गैंग के लोग लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को निशाना बना सकते हैं.