Aaj Ki Baat: अफजाल ने क्यों कहा अब उसके भाई मुख्तार की बारी है ?
Published : Apr 18, 2023 11:00 pm IST, Updated : Apr 18, 2023 11:52 pm IST
Aaj Ki Baat: अफजाल ने क्यों कहा अब उसके भाई मुख्तार की बारी है ?
CM Yogi On Atique Ahmed: आज योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यूपी में माफिया का खौफ खत्म होकर रहेगा. अब यूपी में किसी जिले की पहचान किसी माफिया से नहीं होगी योगी ने कहा कि पहले लोग डरते थे. अब यूपी में गैंगस्टर खौफ में हैं. योगी ने कहा कि अब यूपी बदल गया है.