Published : Jun 15, 2023 11:00 pm IST, Updated : Jun 15, 2023 11:22 pm IST
Aaj Ki Baat: कब तक रहेगा महातूफान बिपरजॉय का असर?
Aaj Ki Baat: गुजरात के कच्छ में साइक्लोन बिपरजॉय का लैंड फॉल हो चुका है कच्छ, द्वारका, मोरबी, राजकोट, जूनागढ़, पोरबंदर में इस वक्त जबरदस्त तूफानी हवाएं चल रही हैं बारिश हो रही है. विंड स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई है...देखिए आज की बात रजत शर्मा के साथ..