Published : Jan 19, 2021 09:05 am IST, Updated : Jan 19, 2021 09:59 am IST
Vastu Tips: घर या होटल में मंदिर बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें
वास्तुशास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए होटल में पूजा घर व कैफिटेरिया की दिशा के बारे में। आप चाहें कहीं भी रहें, कुछ भी करें, लेकिन भगवान को याद जरूर करें। उस ईश्वर को जरूर याद करें जिसकी वजह से ये सारा संसार, ये प्रकृति अस्तित्व में आई है।