Published : Oct 30, 2020 04:54 pm IST, Updated : Oct 30, 2020 08:35 pm IST
मिलिए 'साथ निभाना साथिया 2' की कोकिला मोदी से
'साथ निभाना साथिया' का सीजन 2 कुछ दिन पहले ही ऑनएयर हुआ है। इस शो को शुरू हुए कुछ वक्त ही हुआ है और सीरियल को खूब पसंद किया जा रहा है। इस सीरियल में गोपी के अलावा कोकिला मोदी का रोल बहुत मशहूर है। मिलिए कोकिला का किरदार निभाने वाली रूपल पटेल से।