Haqiqat Kya Hai: अतीक के हत्यारे 3 नहीं..3 से ज़्यादा थे ?
Published : Apr 17, 2023 10:50 pm IST, Updated : Apr 17, 2023 11:58 pm IST
Haqiqat Kya Hai: अतीक के हत्यारे 3 नहीं..3 से ज़्यादा थे ?
उत्तर प्रदेश की पुलिस अतीक अहमद के सबसे खास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम को ढूंढ रही है। सूत्र बता रहे हैं कि कल तक गुड्डू मुस्लिम के बारे में बड़ी खबर मिल सकती है। मरने से पहले अतीक का भाई अशरफ एक लाइन कहता है..मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम..और इतना कहता है कि सामने से उसे गोली मार दी जाती है।