Atique Ashraf Ahmed Shootout: क्या अतीक का मर्डर तय था या पुलिस को कोई भय था ?
Published : Apr 22, 2023 06:21 pm IST, Updated : Apr 22, 2023 07:56 pm IST
Atique Ashraf Ahmed Shootout: क्या अतीक का मर्डर तय था या पुलिस को कोई भय था ?
माफिया अतीक अहमद मर्डर में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है... तीनों शूटरों की निशानदेही पर होटल STAY INN से दो मोबाइल बरामद किए हैं. लेकिन दोनों मोबाइल में कोई सिम नहीं है. एसटीएफ अब इनके सहारे उन दो किरदारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जो शूटरों के साथ मौका-ए-वारदात पर थे .