मैंने त्रिपुरा में विकास के 'HIRA' मॉडल का आश्वासन दिया था: पीएम मोदी
Published : Jan 04, 2022 05:53 pm IST, Updated : Jan 04, 2022 06:20 pm IST
मैंने त्रिपुरा में विकास के 'HIRA' मॉडल का आश्वासन दिया था: पीएम मोदी
पहले यहां भ्रष्टाचार की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेती थी और विकास की गाड़ी पर ब्रेक लगा हुआ था। पहले जो यहां सरकार थी उसमें त्रिपुरा के विकास का न विजन ता न ही उनकी नीयत थी, गरीबी और पिछड़ेपन को त्रिपुरा के भाग्य के साथ चिपका दिया गया था: पीएम मोदी