Published : May 23, 2021 05:33 pm IST, Updated : May 23, 2021 05:34 pm IST
देश में फैले कोरोना संक्रमण पर बोले मुरारी बापू - जिस का आरंभ होता है उसका अंत भी होता है
मुरारी बापू ने कहा, ''जिस ग्रंथ को मैं केंद्र में रखकर मैं अपनी बातें करता हूं। आज की जो भौतिक सुविधाएं हैं जो दवाइयां हैं, जो वैक्सीन देनी है उसे साथ-साथ बहुत ही गंभीरता से निभाए और उसके साथ-साथ हरि नाम ले, जो भी इंसान जिस किसी को भी अपना ईश्वर मानता है उसका नाम लेना आवश्यक है।''