Published : Nov 29, 2021 06:58 pm IST, Updated : Nov 29, 2021 07:07 pm IST
Muqabla: बिल वापसी हुई घर वापसी क्यों नहीं?
कृषि कानून वापसी बिल आज पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से पास हो गया है। आज दोपहर बारह बजकर आठ मिनट पर लोकसभा से बिल पास हुआ और उसके करीब दो घंटे बाद दो बजकर आठ मिनट पर राज्यसभा ने भी बिल को मंजूरी दे दी। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ने ध्वनिमत से कृषि कानून वापसी बिल को पास किया। संसद से बिल वापसी के बाद सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने जश्न मनाया। लेकिन किसान नेता अब भी अपनी जिद पर अड़े हैं। जो किसान नेता पहले कानून वापसी और उसके बाद घर वापसी का नारा दे रहे थे। आज वो MSP गारंटी पर कानून बनाने की बात कर रहे है । देखिए मुक़ाबला मीनाक्षी जोशी के साथ।