Saturday, April 27, 2024
Advertisement

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर उतारी भगवान राम की आकृति, सोशल मीडिया पर जीत रही लोगों का दिल

रेत पर आकृति उतारने वाले मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राम जन्म भूमि पूजन के खास मौके पर भगवान राम की आकृति को ओडिशा के बीच पर उतारा है। सोशल मीडिया पर सुदर्शन की रेत पर बनाई ये आकृति लोगों को खूब पसंद आ रही है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 05, 2020 10:39 IST
Lord Rama - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/SUDARSHAN PATTNAIK Lord Rama 

भगवान राम लोगों के कण कण में बसे हैं। इसी वजह से रामलला की भूमि पूजन की वजह से सभी लोगों का उत्साह चरम पर है। सोशल मीडिया पर इस खास दिन पर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं तो वहीं दीपों से सजी अयोध्या की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इस बीच रेत पर आकृति उतारने वाले मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस खास मौके पर भगवान राम की आकृति को ओडिशा के बीच पर उतारा है। सोशल मीडिया पर सुदर्शन की रेत पर बनाई ये आकृति लोगों को खूब पसंद आ रही है। 

सुदर्शन पटनायक ने भगवान राम की रेत पर ऐसी आकृति बनाई जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया। भगवान राम की इस तस्वीर को रेत पर उतारने के बाद सुदर्शन ने ट्वीट किया- 'जय श्री राम। ओडिशा के बीच पर मेरी सैंड ऑर्ट। राम जन्मभूमि पूजन की संध्या पर जिसके शिलान्यास में प्रधानमंत्री पीएम मोदी जाएंगे।' 

सुदर्शन के इस पोस्ट पर राम भक्त लगातार कमेंट कर रहे हैं। सचिन पायलट नाम के एक यूजर ने भगवान राम की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय  श्री राम।'

प्रद्युम्न तिवारी नाम के यूजर ने ट्वीट किया- 'सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद हम सबके प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर अयोध्या में ऐसे होगा। आज हम सबके लिए अत्यंत गौरवमयी व ऐतिहासिक दिन है।' 

रतन कुमार ने भगवान राम की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- 'ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं,जय श्रीराम।'

टी एम मोहन सुंदर नाम के यूजर ने ट्वीट किया- 'ये असाधारण है, जो आपकी प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। यह भगवान राम को प्रसन्न करेगा और वह आपको इस समर्पित कार्य के लिए आशीर्वाद जरूर देंगे।'

गौरव द्त्त नाम के यूजर ने ट्वीट किया- 'ये बहुत ही सुंदर है। जय श्री राम जय श्री राम।'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement