Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: भारतीय मेले में ब्रिटेन के शख्स को आई मौज, 1 डॉलर में झूला झूलने को मिला ​तो दिया ऐसा रिएक्शन

Video: भारतीय मेले में ब्रिटेन के शख्स को आई मौज, 1 डॉलर में झूला झूलने को मिला ​तो दिया ऐसा रिएक्शन

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ब्रिटिश टूरिस्ट को भारत यात्रा के दौरान काफी रोमांच करते हुए देखा गया।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 10, 2026 03:47 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 03:47 pm IST
British man enjoyed indian Fair, indian fair, viral video, viral news in hindi, india tv  --  - India TV Hindi
Image Source : IG/@AMANITRAVELL झूला झूलता टूरिस्ट।

Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अचानक काफी चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में भारत आए ब्रिटिश यात्री को रोमांचकारी अनुभव करते हुए देखा गया। दरअसल, शख्स एक स्थानीय मेले में झूले पर सवार हो गया और अब यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को उत्सुकता से झूले पर चढ़ते हुए दिखाया गया है। बिना बेल्ट या हार्नेस के, झूला एक विशाल पेंडुलम की तरह झूल रहा था, जिसे देखकर वह विदेशी व्यक्ति स्पष्ट रूप से हैरान रह गया कि यह कितना असुरक्षित प्रतीत होता है। 

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल  

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड के रहने वाले अमानी नाम के इस व्यक्ति ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amanitravell नामक हैंडल से शेयर किया। राइड की कम कीमत देखकर हैरान रह गया। उसने कहा, 'मैंने इस सवारी के लिए सिर्फ 1 डॉलर दिया है, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कितनी सुरक्षित होगी। अगर मैं चाहूं तो कूद भी सकता हूं।' वीडियो में झूला आगे-पीछे झूलते हुए उसकी खुशी की चीखें कैद हो गईं। राइड के दौरान अमानी को आसपास के स्थानीय लोगों से बातचीत करते, मुस्कुराते और हंसते हुए देखा जा सकता था, जिससे रोमांचकारी अनुभव में एक खुशनुमा माहौल जुड़ गया। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं 

इस वीडियो पर अब तक कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स ने उस विदेशी के प्रति चिंता और हास्य का मिलाजुला भाव व्यक्त किया। कई यूजर्स को झूले की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, जबकि अन्य लोग उनकी आश्चर्यचकित प्रतिक्रियाओं और झूले का आनंद लेने के उनके तरीके पर हंस रहे थे। एक यूजर ने कमेंट किया, 'सुरक्षा? भाई, तुम्हारी सुरक्षा तुम्हारे अपने हाथों में है।' दूसरे ने लिखा कि, 'भारत में विदेशी लोग मेरी पसंदीदा रील शैली है!'तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'इसी तरह भारतीयों को दुनिया के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'आप सिर्फ 1 डॉलर में भगवान से मिलने की कोशिश कर रहे हैं।' 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
काशी, बनारस और वाराणसी में क्या अन्तर है, बताने में कन्फ्यूजन होता है तो आज दूर कर लें झिझक; ये रहा जवाब
 

पुणे में रात के 3 बजे बालकनी में फंसे व्यक्ति को Blinkit के डिलीवरी ब्वॉय ने बचाया, कंपनी ने दी प्रतिक्रिया 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement