Delhi Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो परिवहन के साथ-साथ अब कॉन्ट्रोवर्सी का भी साधन बनता जा रहा है। कभी मेट्रो में होने वाले झगड़े तो कभी यहां बनने वाली रील्स के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हालांकि, इस बार यहां से जो वीडियो सामने आया है वो काफी हैरान कर देने वाला है और इस वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल, मेट्रो के सबसे पीछे वाले कोच में एक कोने में बैठे कुछ स्टूडेंट्स कॉपी-किताब लेकर बैठे थे। उनको देखने के बाद के पास यात्रियों ने उनसे सवाल पूछे तो पता चला कि बच्चे तो नकल के लिए खर्रे (पर्चियां) बना रहे थे। इसके बाद जो हुआ उसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
इंस्टाग्राम पर सामने आए 'नकलवीर'
इंस्टाग्राम पर वीडियो को @supersumit_ नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'आखिर चल क्या रहा है यह Metro में?' एक लड़का स्टूडेंट्स से पूछता है कि, 'कौन सा पेपर है भाई ?' तभी उनको पता चलता है कि बच्चे तो नकल के लिए पर्चियां बना रहे हैं। ये पता चलते ही लड़का कहता है कि, 'अरे मुझे लगा पढ़ रहे हो तुम यार!' तभी वो लड़का बच्चों के पास जाकर बैठता है और उनकी पर्चियों को उठाकर कैमरे के सामने दिखाता है। अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हजारों यूजर्स ने देखा और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, 'भाई फेस तो ब्लर कर दो अगर टीचर ने देख लिया तो..!' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये तो यादें होती हैं यार।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये लोग इंजीनियरिंग कर रहे होंगे।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'ये तो मुझसे भी आगे निकल गए।' पांचवें यूजर ने लिखा कि, 'भाई ऐसे किसी को डिस्टर्ब नहीं करते।' वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, 'अपना टाइम भूल गए।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
कभी मिक्सी में कपड़े धोए हैं ? महिला के इस देसी जुगाड़ को देख माथा पीट लेंगे आप, मजेदार है ये Viral Video