Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दिल्ली-नोएडा में धुंध के ये भयानक Video देख आत्मा कांप जाएगी, बालकनी में खड़े लोग भी देखकर दंग रह गए

दिल्ली-नोएडा में धुंध के ये भयानक Video देख आत्मा कांप जाएगी, बालकनी में खड़े लोग भी देखकर दंग रह गए

Delhi Weather Today: सोशल मीडिया पर दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध और कोहरे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें जीरो विजिबिलटी को दिखाया गया है जिसके कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Dec 16, 2025 08:43 am IST, Updated : Dec 16, 2025 08:46 am IST
delhi weather today, delhi weather update, delhi weather viral video, delhi smog video, delhi-ncr we- India TV Hindi
Image Source : IG/@EVERYCORNEROFWORLD/@GPTNLIFE दिल्ली नोएडा में बिगड़ता मौसम।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में गिरते तापमान और खराब वायु गुणवत्ता के बीच धुंध ने लोगों को बेहाल कर दिया है। यहां रहने वालों के लिए एक और मुश्किल शुरुआत हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रात भर में तापमान में भारी गिरावट आई और इसी दौरान प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया। वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई, कई निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 से ऊपर चला गया, जिससे शहर के बड़े हिस्से खतरे के दायरे में आ गए। सुबह से ही कम दृश्यता, भारी धुंध और लगातार कोहरे की सूचना मिली, जिससे आवागमन और दैनिक दिनचर्या दोनों प्रभावित हुईं। ​इसके कई वी​डियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसमें नजारा बिल्कुल चौंकाने वाला है। 

दिल्ली में अलर्ट 

मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें सुबह के शुरुआती घंटों में कम दृश्यता की चेतावनी दी गई है। कई इलाकों, विशेषकर राजमार्गों और दिल्ली को पड़ोसी क्षेत्रों से जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर यातायात धीमा रहा।

डरावने वीडियो हुए वायरल 

इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने धुंध और कोहरे के कई वीडियो शेयर किए हैं। इनमें लोगों ने अपने आस-पड़ोस की स्थिति को दिखाया है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए कई वीडियो में सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे रहा था, जिससे उपयोगकर्ता यह सवाल कर रहे थे कि क्या कोहरा केवल ग्रेटर नोएडा को ही प्रभावित कर रहा है या पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है। नोएडा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में ऊंची इमारतों से सामने आए वीडियो में सड़क स्तर पर लगभग शून्य दृश्यता दिखाई दे रही थी।  

लोगों ने सुबह-सुबह के वीडियो पोस्ट किए जिसमें उन्होंने इसे इस मौसम का सबसे घना कोहरा या धुंध बताया और बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बारे में व्यापक चर्चा करने का आग्रह किया। 

एक अन्य वीडियो इंस्टाग्राम पर "ये आज क्या हो गया कल तक तो सब ठीक था" कैप्शन के साथ साझा किया गया।

घने कोहरे में हो रहे हादसे 

घने कोहरे के चलते दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों को उड़ान समय में संभावित व्यवधानों के बारे में चेतावनी जारी की। चेतावनी में कहा गया है, "घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन में व्यवधान आ सकता है।" हालांकि, इस बीच कई ऐसे वीडियो भी सामने आए जिसमें हाईवे लोगों की गाड़ियां आपस में टकराती दिखीं। एक्स पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक वीडियो शेयर किया गया है। 

हालांकि, लोगों ने फॉग लाइट्स लगाने और उनका इस्तेमाल करने की सलाह दी है। साथ ही वाहनों से दोगुनी दूरी, 40-50 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से कभी गाड़ी न चलाने की भी सलाह दी गई है। 
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 
ट्रेन के इंजन में टॉयलेट क्यों नहीं होता है, बिना वॉशरूम कैसे मैनेज करते हैं ड्राइवर; सुनकर यकीन नहीं होगा 
 

रेलवे में PNR का फुल फॉर्म क्या होता है ? सफर करने से पहले एक बार जरूर जानें; बड़े काम की है जानकारी
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement