Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. घर-सोना सब बेच दिया, दो महीने से खाना नहीं खाया, पर्चा निरस्त होने पर फफक पड़ा प्रत्याशी, कहा- काट डालेगा इन सबको

घर-सोना सब बेच दिया, दो महीने से खाना नहीं खाया, पर्चा निरस्त होने पर फफक पड़ा प्रत्याशी, कहा- काट डालेगा इन सबको

जौनपुर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने वाले निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया। जिसके बाद वह कलेक्ट्रेट में ही फूट-फूटकर रोने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 07, 2024 21:36 IST, Updated : May 07, 2024 21:36 IST
अमित सिंह- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अमित सिंह का पर्चा निरस्त कर दिया गया।

लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और इस दौरान लोग चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भर रहे हैं। लेकिन इसी प्रक्रिया में कई लोगों के नामांकन को रद्द भी हो जा रहे हैं। हाल में जौनपुर से एक निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पर्चा खारिज होने पर रोने लगा प्रत्याशी 

बता दें कि जौनपुर में 7 मई मंगलवार को नामांकन का पर्चा दाखिल करने का समय समाप्त हो गया। समय समाप्त होने के बाद नामांकन के पर्चों की जांच हुई। जांच में जौनपुर सीट से निर्दल प्रत्याशी अमित कुमार सिंह का पर्चा खारिज हो गया। अपना पर्चा रद्द होने के बाद अमित सिंह कलेक्ट्रेट परिसर में ही फूट-फूटकर रो पड़ा और अपना पर्चा खारिज होने का जिम्मेदार उसने अधिवक्ता और नामांकन कराने वाले अधिकारियों को ठहराया।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वीडियो में अमित सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "मैंने चुनाव लड़ने के लिए अपना घर बेच दिया, सोना बेच दिया, मेरा पर्चा खारिज कर दिया। अब मैं बर्बाद हो गया। डीएम के कार्यलाय में सीसीटीवी क्यों नहीं है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने 25000 रुपए ट्रेजरी में जमा किया है, वकील को 5000 हजार रुपए दिया है, वह भाग गया यहां नहीं आया कह रहा है हमारी गलती नहीं है। मैं 7 मार्च से खाना नहीं खाया हूं। अब तांडव होगा। जिन लोगों ने मेरा पर्चा खारिज किया है मैं उन्हें काट डालूंगा।"

जौनपुर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए भरा था पर्चा

अमित सिंह जौनपुर के दरियावगंज गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने जौनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के अंतिम दिन यानी छह मई को एक सेट में पर्चा दाखिल  किया था। जिसे नामांकन पत्रों की जांच में उनके दस्तावेज में जमानत राशि का चलान न होने के कारण उनका पर्चा निरस्त कर दिया गया। पर्चा खारिज होने के बाद अमित सिंह फूट फूटकर रो पड़े। उन्होंने रोते हुए मीडिया को बताया कि मैंने नामांकन भरने के लिए बीते 30 अप्रैल को 25 हजार रूपए जमा किया था। उसकी चालान भी मैंने वकील को दिया था। वकील ने मेरे नामांकन के साथ चालान नही लगाया। उसने नामांकन में लगे अधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि पर्चा लेते समय किसी ने नहीं बताया कि चालान नहीं लगाया गया है। यदि बताया होता तो मैं उसे लगा देता।

(जौनपुर से सुधाकर शुक्ला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

खाने के लिए प्लेट में रखा था जिंदा ऑक्टोपस, मौका मिलते ही जान बचाने को हुआ फरार, देखें Video

अपनी जिंदगी ट्रेन में बिता रहा है ये लड़का, खाने-सोने से लेकर ऑफिस तक का काम सब कुछ यहीं से

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement