बिहार के मुंगेर में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को बीच सड़क पर धर लिया। लड़की ने लड़के पर शादी के वादे से मुकरने का आरोप लगाया। वहीं, लड़के ने कहा कि लड़की की शादी हो चुकी है। वह किसी और से शादी करने के बाद उसके पास आई है। इस दौरान सड़क पर जमकर ड्रामा हुआ। बाद में पुलिस आई और दोनों को गाड़ी में बैठाकर ले गई।
प्रेम में धोखे का चौंकाने वाला मामला मुंगेर शहर से सामने आया है, जहां सड़क पर प्रेमी और प्रेमिका के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बीच बाजार युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का वादा कर धोखा देने का आरोप लगाया, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि हंगामा और हाथापाई तक की नौबत आ गई। घटना दो नंबर गुमटी इलाके की है, जहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जो अब सोशल मीडिया पर भी ड्रामा का वीडियो वायरल हो रहा है।
ड्रामा देख लोगों की भीड़ जुटी
मुंगेर के दो नंबर गुमटी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक और युवती के बीच बीच सड़क विवाद शुरू हो गया। युवती युवक पर शादी का वादा कर लंबे समय तक संबंध बनाने और बाद में मुकर जाने का आरोप लगाती नजर आई। बहस धीरे-धीरे हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गई और दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई। सड़क पर हो रहे इस हंगामे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।
मामले की जांच कर रही पुलिस
मामला बिगड़ता देख लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 नंबर की गश्ती दल मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। इसके बाद वासुदेवपुर की पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की। युवती का कहना है कि युवक ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब शादी से इंकार कर रहा है। वहीं युवक ने भी अपने पक्ष में आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रेम में धोखे से जुड़ा यह मामला अब जांच के अधीन है और सच्चाई क्या है, यह जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
(मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
सरकारी बंगले से AC, पंखे, बल्ब ले गए तेजू भईया, मंत्री लखेंद्र पासवान ने दी जानकारी
NEET छात्रा की मौत का मामला, बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, सम्राट चौधरी ने दी जानकारी