Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. वरमाला के वक्त लड़की वाले कर रहे थे नौटंकी, लेकिन दूल्हा भी था अपनी धुन का पक्का, सबको घुटनों पर लाए बिना माना नहीं

वरमाला के वक्त लड़की वाले कर रहे थे नौटंकी, लेकिन दूल्हा भी था अपनी धुन का पक्का, सबको घुटनों पर लाए बिना माना नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी में जयमाला सिर्फ फूलों का हार डालने की रस्म नहीं, बल्कि एक पूरा एडवेंचर है और अगर दूल्हा धुन का पक्का हो, तो वो न सिर्फ वरमाला डालेगा, बल्कि दुल्हन और रिश्तेदारों को उनके घुटनों पर लाकर खड़ा कर देगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 02, 2025 10:37 am IST, Updated : Jun 02, 2025 10:37 am IST
जयमाल के वक्त दूल्हा-दुल्हन- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA दुल्हन के गले में फूलों का हार डालने की कोशिश करता दूल्हा

भारत में शादियों का माहौल कुछ ऐसा होता है जिसमें रंग-बिरंगी लाइट्स, हंसी-मजाक और ढेर सारी मस्ती और साथ ही साथ नाच-गाना। इन सभी चीजों को मिलाकर भारत में एक शादी संपन्न होती है। लेकिन जब जयमाला की बारी आती है तो एक और नौटंकी शुरू हो जाती है। जहां लोग जयमाला के वक्त दूल्हा और दुल्हन को गोद में उठा लेते हैं ताकि सामने वाले को जयमाला डालने में दिक्कत हो। ऐसा ही तमाशा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक शादी में देखने को मिला। जिसे देखने के बाद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। 

जयामाला के दौरान हुई जंग

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन पक्ष ने कन्या को अपने कंधों पर बैठा लिया है ताकि दूल्हे को जयमाला डालने की चुनौती को पार करना पड़े। लेकिन दूल्हा भी कहां पीछे हटने वाला था। वह भी अपने धुन का पक्का निकला और उसने जयमाला डालने के लिए ना सिर्फ कुर्सी पर चढ़कर स्टंट किया, बल्कि सुपरमैन स्टाइल में उछलकर दुल्हन और उसके रिश्तेदारों को जमीन पर ला पटका। बात तब शुरू हुई जब दुल्हन ने बड़े प्यार से दूल्हे के गले में वरमाला डाल दी। लेकिन जब बारी हमारे दूल्हे मियां की आई, जो बिल्कुल तैयार थे अपनी दुल्हन के गले में फूलों का हार डालने को। लेकिन दुल्हन के रिश्तेदारों को शायद लगा कि ये मौका इतना आसान नहीं होने देंगे। बस, फिर क्या? उन्होंने दुल्हन को कंधों पर उठाकर हवा में उछाल दिया, जैसे कह रहे हों, “दूल्हे साहब, अब दिखाओ अपनी ताकत!”

दूल्हा बना सुपरमैन

फिर क्या था हमारा दूल्हा भी कम थोड़ी ना था। वह भी अपनी धुन का बहुत पक्का इंसान था। उसने देखा कि दुल्हन हवा में तैर रही है, तो बिना एक सेकंड गंवाए अपनी कुर्सी को अपना लॉन्चिंग पैड बनाया और कुर्सी पर चढ़ गया। जैसे कोई पहलवान रिंग में कूदने वाला हो। लेकिन रिश्तेदारों ने भी हार नहीं मानी। उन्होंने दुल्हन को और पीछे खींच लिया, जैसे कह रहे हों, “आजा, आजा, और कितना उछलेगा?”

उछला दूल्हा, गिरी दुल्हन

इस वक्त दूल्हे का जोश देखने लायक था। उसने सोचा, “अब या कभी नहीं!” और बस, कुर्सी से ऐसी छलांग लगाई, मानो वो कोई बॉलीवुड हीरो हो, जो अपनी हिरोइन को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर से कूद रहा हो। वरमाला तो उसने दुल्हन के गले में डाल दी, लेकिन साथ में ऐसा धमाका हुआ कि दुल्हन, उसके दो रिश्तेदार, और शायद उनकी सारी प्लानिंग भी धड़ाम से जमीन पर आ गिरी। वहीं, दूल्हा स्टेज पर वापस लैंड करके ऐसे खड़ा था, जैसे ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत लिया हो। बस, यहीं वीडियो खत्म हो जाता है।

वायरल वीडियो को देख लोटपोट हुए लोग

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @im_skfun नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 13 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ भी आ गई। वीडियो पर कोई हंसी वाले इमोजी डाल रहा है, तो कोई दूल्हे को ‘शराबी’ कह रहा है। अब दूल्हे ने पी रखी थी या रिश्तेदारों ने, ये तो भगवान ही जाने। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हमला इतना अचानक था कि रिश्तेदारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।” दूसरे ने कहा, “दूल्हे का इगो हर्ट हो गया था, भाई ने तो रेसलमेनिया स्टाइल में सबको चित कर दिया।” एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “भाई को इतनी जल्दी थी कि दुल्हन को हवा में ही पकड़ लिया।” कुछ लोग तो इस मस्ती को देखकर नाराज भी हुए। एक यूजर ने शिकायत की, “शादी जैसे पवित्र बंधन को लोग मजाक बना रहे हैं।” ये वीडियो उन तमाम शादी वालों के लिए है, जो अपनी रील वायरल कराने के चक्कर में कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। पर इस दूल्हे ने तो सारी हदें पार कर दीं।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

ऐसी पड़ोसन हो तो फिर पड़ोसियों की मौज ही मौज है! छत पर लटके-झटके दिखाते हुए रील बना रही लड़की का Video हुआ वायरल

Motorcycle बनाने वाली कंपनियों में छाया डर का माहौल, बंदे ने साइकिल में मोटर फिट कर बना दी बाइक, Video हुआ वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement