सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका यूज आज के समय में बहुत ही कॉमन हो गया है। लोग किसी के सोशल मीडिया पर होने से नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर न होने से हैरान होते हैं। यहां तक कि बच्चे और बुजुर्ग लोग भी आजकल सोशल मीडिया का खूब यूज कर रहे हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब कुछ वीडियो या फिर फोटो वायरल न होते हो। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
मिस्त्री ने ऐसी क्या कारीगरी की?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बंदा अपने घर में लगे दरवाजे को दिखाकर मिस्त्री की कारीगरी दिखा रहा है। वो दरवाजे में लगी कुंडी को दिखाता है और उसके बाद उस तरह से दरवाजा खोलने की कोशिश करता है मगर दरवाजा खुलता ही नहीं है। इसके बाद वो दूसरी तरफ से दरवाजा खोलता है और दरवाजा खुल भी जाता है। इस तरह वो वीडियो में दिखाता है कि उसके मिस्त्री ने दूसरी तरफ कुंडी लगा दी। वो मजाकिया तौर पर कहता है कि मिस्त्री ने ऐसा इसलिए किया ताकि चोर कन्फ्यूज हो जाए। वो इधर से दरवाजा खोलेगा मगर खुलेगा ही नहीं। अब काम के वक्त मिस्त्री कौन से नशे में था या फिर किसकी याद में खोया था, यह तो नहीं पता मगर वीडियो जरूर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर sameer_patel_0002 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'मिस्त्री का कमाल।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लिजेंड मिस्त्री। दूसरे यूजर ने लिखा- सस्ता काम ऐसा ही होता है भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बंदा गलती को ढक रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- खुलता तो है, अब कहीं से भी खुले।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इंडिया में सबसे बेकार डिग्री क्या है? जानें लोगों ने इस सवाल पर क्या जवाब दिया
धर्मेंद्र के निधन के बाद महिला नहीं रोक पाई अपने आंसू, Video देख आप भी हो जाएंगे भावुक




