छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां हंस वाहिनी विद्या मंदिर स्कूल की दो महिला शिक्षकों ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर चार साल के एक छात्र को अमानवीय सजा दी। बच्चे को नंगा कर, रस्सी से बांधकर स्कूल परिसर के अंदर एक पेड़ से लटका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है।
पास की छत से एक युवक द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस भयावह वीडियो में एक बच्चा पेड़ से बेबस लटका हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि काजल साहू और अनुराधा देवांगन नाम की दो शिक्षिकाएं पास में खड़ी हैं।
क्या है पूरा मामला?
नारायणपुर गांव स्थित हंस वाहिनी विद्या मंदिर में सोमवार की सुबह नर्सरी कक्षा में शिक्षक काजल साहू होमवर्क की जांच कर रही थीं। जब उन्हें पता चला कि एक चार साल के बच्चे ने अपना असाइनमेंट पूरा नहीं किया है, तो वह गुस्सा हो गईं और बच्चे को क्लास से बाहर निकाल दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षक ने इसके बाद बच्चे के टी-शर्ट को रस्सी से बांधा और उसे स्कूल परिसर के अंदर एक पेड़ से लटका दिया। बच्चा घंटों तक लाचार होकर झूलता रहा।
चश्मदीदों के मुताबिक, मासूम बच्चा रोता और चिल्लाता रहा, बार-बार शिक्षक से नीचे उतारने की गुहार लगाता रहा, लेकिन शिक्षक ने उसकी एक न सुनी। वायरल वीडियो में बच्चा पेड़ से असहाय लटका हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दो शिक्षक- काजल साहू और अनुराधा देवांगन, पास में खड़ी हैं। बच्चे के परिवार के सदस्य ने स्कूल प्रबंधन पर घोर लापरवाही और क्रूरता का आरोप लगाते हुए शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारियों की तत्काल कार्रवाई
वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) डीएस लकरा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अजय मिश्रा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्कूल प्रबंधन ने मानी गलती
क्लस्टर प्रभारी मनोज यादव ने भी मौके पर जांच के बाद पुष्टि की कि शिक्षकों की कार्रवाई पूरी तरह से गलत थी। स्कूल प्रबंधन ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे गंभीर चूक बताया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
ये भी पढ़ें-
Ayodhya LIVE: राम मंदिर पर आज भगवा झंडा फहराएंगे PM मोदी, यहां जानें पल-पल का अपडेट
भारत की ओर बढ़ी हेली गुब्बी ज्वालामुखी की राख, एयरलाइंस सतर्क, जारी किया बयान