Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दारूबाज दूल्हा चाहिए, दहेज में मिलेगा बुलेट और दीवाना पलंग! शादी के लिए अफनाई इस लड़की का Video जमकर हो रहा वायरल

दारूबाज दूल्हा चाहिए, दहेज में मिलेगा बुलेट और दीवाना पलंग! शादी के लिए अफनाई इस लड़की का Video जमकर हो रहा वायरल

आजकल लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। फेमस होने के लिए जहां कोई नाच-गाना कर रहा है तो कोई अपनी कला दिखा रहा है। वहीं, कुछ लोग इस तरह के अतरंगी कंटेंट भी बना रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 05, 2025 14:27 IST, Updated : Jul 05, 2025 14:27 IST
लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
Image Source : SOCIAL MEDIA लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

सोशल मीडिया की दुनिया में आजकल कुछ भी हो सकता है, और अगर आप इंस्टाग्राम पर जाएं तो आपका दिमाग जरूर ही चकरघिन्नी बन जाएगा। हाल में इंस्टाग्राम पर एक लड़की का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह सज-धज कर पार्क में माइक के सामने खड़ी होकर ऐलान कर रही है कि उसे शादी के लिए ऐसा लड़का चाहिए जो दारू का दीवाना हो! हां, आपने सही सुना, उस लड़की को शादी के लिए एक दारूबाज दूल्हा चाहिए। लड़की इसकी घोषणा सबके सामने कर रही है और वो भी बिना किसी शर्म-लिहाज के! लड़की का कहना है कि वह अपनी शादी के लिए एक दारूबाज दूल्हा खोज रही है जिसे वह दहेज में 5 लाख रुपए भी देगी और साथ में एक बुलेट बाइक और सोने के लिए एक दीवाना पलंग भी देगी।

लड़की ने वीडियो में कमाल ही कर दिया

लड़की के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब माइक वाले भाईसाहब ने लड़की से पूछा, “लड़का कैसा चाहिए?” तो बहनजी ने बिना पलक झपकाए कहा, “लड़का दारू पीने वाला चाहिए!” इसके बाद मैडम जी ने दहेज के सवाल पर जो कहा उसका जवाब सुनकर तो हंसी ही छूट गई। मैडम दारू पीने वाले लड़के को दहेज में 5 लाख रुपये कैश, एक चमचमाती बुलेट मोटरसाइकिल और एक "दीवाना पलंग" देने को तैयार हैं।

करोड़ों लोगों ने देखा ये वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल इस लड़की के वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी। इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कोई ये कह रहा कि, “दारू पीने वाले, हाजिरी लगाओ!” तो कोई अपने दोस्तों को टैग करके बोल रहा है, “भाई, तेरा मौका है, अप्लाई कर दे!” एक यूजर ने तो हद ही कर दी, उसने कमेंट कर लिखा, “ये लड़की शादी के बाद दूल्हे को ड्रम में डाल देगी!” सच कहें तो ये वीडियो ऐसा लग रहा जैसे इसे सिर्फ लाइक्स और रील्स की रेस में शामिल होने के उद्देश्य से बनाया गया हो। लेकिन मजे की बात ये है कि लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं कि कमेंट्स में हंसी-मजाक का मेला लगा हुआ है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @desh_bandhu_media नामक अकाउंट से शेयर किया गया है।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

Video: इस पाकिस्तानी लड़की पर आया पूरे इंटरनेट का दिल, लिप्सिंग कर सोशल मीडिया पर छाई, जानें कौन है ये हसीना

VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement