Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें Birthday पार्टी के साथ प्री-वेडिंग शूट करा सकते हैं; खर्च सुनकर दिमाग हिल जाएगा

भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें Birthday पार्टी के साथ प्री-वेडिंग शूट करा सकते हैं; खर्च सुनकर दिमाग हिल जाएगा

Railway Interesting Facts: सोशल मीडिया पर आपने भारतीय रेलवे से जुड़े अनोखे और अतरंगी फैक्ट्स पढ़े होंगे। आज हम आपको रेलवे से सम्बन्धित एक और ऐसा ही फैक्ट बताने वाले हैं।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 31, 2026 10:16 am IST, Updated : Jan 31, 2026 10:16 am IST
Namo Bharat Train, which train provides pre wedding shoot service, train interesting facts, Railway - India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय ट्रेन।

Railway Interesting Facts: देश भर में अपने यात्रियों को बेहतरीन ट्रैवल एक्सपीरिएंस देने के लिए भारतीय रेलवे कई अभूतपूर्व कदम उठा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने प्राइवेट इवेंट्स के लिए नमो भारत ट्रेनों की शुरुआत की है। इसके तहत यात्री जन्मदिन, प्री-वेडिंग शूट और अन्य निजी कार्यक्रमों जैसे विशेष अवसरों को मना सकते हैं। इस नई पहल के तहत, व्यक्ति, इवेंट प्लानर और व्यवसाय नमो भारत की एक कोच (स्थिर या चलती हुई) किराए पर ले सकते हैं।  

ये भी जानें 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नयी नीति के तहत कोई भी व्यक्ति, कार्यक्रम आयोजक और फोटोग्राफी या मीडिया कंपनियां ‘नमो भारत’ कोच बुक कर सकते हैं। इसमें कहा गया कि दुहाई डिपो में एक स्थिर ‘मॉक-अप’ कोच भी शूट के लिए उपलब्ध है। एनसीआरटीसी ने कहा कि यह सेवा एक विशिष्ट अनुभव प्रदान करती है, क्योंकि ‘नमो भारत’ ट्रेन के आधुनिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइन वाले कोच फोटो और छोटे आयोजनों के लिए एक आकर्षक वातावरण उपलब्ध कराते हैं। उसने यह भी कहा कि समारोह के लिए केवल सुबह छह बजे से रात 11 बजे के बीच ही अनुमति दी जाएगी और उन्हें इस प्रकार आयोजित किया जाएगा कि ट्रेन संचालन में कोई बाधा न आए और यात्रियों को असुविधा न हो।

कोच बुक करने का खर्च और टाइमिंग 

अब आपको बता दें कि, नमो भारत कोच की बुकिंग 5,000 रुपये प्रति घंटे से शुरू होती है और इसमें सजावट या उपकरण लगाने और हटाने के लिए अतिरिक्त 30 मिनट शामिल हैं। उत्सव मनाने की अनुमति केवल सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच ही होगी और इसे इस तरह से आयोजित किया जाना चाहिए जिससे नियमित ट्रेन संचालन में कोई बाधा न आए। 

 

कौन-कौन से स्थान शामिल

गौरतलब है कि आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ साउथ जैसे प्रमुख स्थानों पर स्टेशन स्थापित करके, इस पहल का उद्देश्य दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के निवासियों को आकर्षित करना है। यह उन्हें विशेष अवसरों का जश्न मनाने और यादगार अनुभव बनाने के लिए एक परिचित लेकिन अनूठा माहौल प्रदान करता है। बता दें कि, आयोजकों को कोच या स्टेशन क्षेत्र को सजाने की पूरी छूट है। मगर मामूली सजावट की अनुमति है और ऐसी कोई भी सजावट जिससे ट्रेन के आंतरिक भाग को नुकसान पहुंचे या यात्री सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो, उसकी अनुमति नहीं है। वहीं, सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए एनसीआरटीसी कर्मचारी और सुरक्षा अधिकारी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।

इन चीजों की भी मिलेगी सुविधाएं 

अब आपको बता दें कि, एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेनों और स्टेशनों से संबंधित फिल्म शूटिंग, वृत्तचित्र, विज्ञापन और अन्य दृश्य परियोजनाओं के लिए परिसर किराए पर देने की एक व्यापक नीति भी विकसित की है। ये स्थान प्रतिस्पर्धी दरों पर अल्पकालिक बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वच्छ आंतरिक साज-सज्जा, सुव्यवस्थित प्रकाश व्यवस्था और विशाल खुले क्षेत्रों से सुसज्जित ये स्टेशन, पारंपरिक भोज कक्षों या बाहरी स्थानों से हटकर कुछ अलग अनुभव प्रदान करते हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह पहल न केवल रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करती है, बल्कि आधुनिक बुनियादी ढांचे को एक नए रूप में प्रदर्शित भी करती है। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
रेलवे स्टेशन पर 'समुद्र तल से ऊंचाई' क्यों लिखी होती है, हजार बार सफर करके भी नहीं जानते वजह
 

भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है रोड; एक साथ दौड़ती हैं कार और ट्रेन
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement